OnePlus 6 Marvel Avengers Limited Edition और OnePlus 6 Silk White Limited Edition आज दोपहर 12 बजे होंगे के लिए उपलब्ध
इन दोनों ही स्मार्टफोंस को आज दोपहर 12 बजे होने वाली सेल में ख़रीदा जा सकता है।
आज OnePlus 6 Marvel Avengers Limited Edition की आखिरी सेल होने वाली है, इसके बाद इस डिवाइस को नही ख़रीदा जा सकेगा। आपको बता दें कि आप इस डिवाइस को आज दोपहर 12 बजे से होने वाली सेल में अमेज़न इंडिया और OnePlus.in से खरीद सकते हैं। इसके अलावा OnePlus 6 Silk White Limited Edition को भी इसी समय सेल के लिए लाया जाने वाला है। आपको बता दें कि Avengers Edition को कंपनी की ओर से Rs 44,999 की कीमत में सेल किया जा रहा है, इसके अलावा आज इस डिवाइस के लास्ट स्टॉक हैं। इसका मतलब है कि आप इस डिवाइस को इसके बाद कभी भी खरीद नहीं पाएंगे। आज आपके पास इस डिवाइस को खरीदने का आखिरी मौक़ा है।
इस डिवाइस के स्पेक्स लगभग स्टैण्डर्ड वैरिएंट के जैसे ही हैं, हालाँकि इस डिवाइस को 8GB की रैम के अलावा 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, इस डिवाइस में आपको स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस में ड्यूल कैमरा सेटअप OIS और EIS के साथ दिया गया है, इस डिवाइस में एक 3300mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है। फोन में एक हेडफोन जैक भी दिया गया है।
इसके अलावा आज अमेज़न इंडिया पर और Oneplus.in पर OnePlus 6 Silk White डिवाइस की भी सेल होने वाली है। इस डिवाइस के साथ आपको कुछ लॉन्च ऑफर भी मिल रहे हैं। अगर आप इस डिवाइस को सिटीबैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से खरीदते हैं तो आपको बता दें कि आपको इसके साथ Rs 2,000 का कैशबैक मिलने वाला है। इसके अलावा कंपनी ने लगभग सभी बैंकों के साथ No Cost EMI के लिए भी करार किया है। यह आपको तीन महीने तक के लिए मिल सकती है। इसके अलावा Kotak 811 ऐप को डाउनलोड करने पर आपको इस डिवाइस के साथ 12 महीने का एक्सीडेंटल डैमेज इन्स्युरेंस भी मिल सकता है।
अगर आप अमेज़न प्राइम के सदस्य हैं तो आपको Rs 250 का डिस्काउंट भी मिलने वाला है, हालाँकि यह आपको अमेज़न प्राइम की विडियो पर ही मिलेगा। इसके अलावा लगभग Rs 500 तक का डिस्काउंट आपको किनडल की e-books लार भी मिलने वाला है। साथ ही अगर आप आईडिया सेलुलर पर हैं तो आपको अलग से Rs 2,000 का कैशबैक मिलने वाला है। इसके साथ ही क्लियरट्रिप के माध्यम से आपको लगभग Rs 25,000 तक के लाभ मिल रहे हैं।
इस डिवाइस को कंपनी के अपर से 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है, इस डिवाइस में एक मेटल यूनीबॉडी की केसिंग और ग्लास बैक दिया गया है, फोन को एक 6.28-इंच की FHD+ डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 के साथ लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस की एक बड़ी खासियत इसका ड्यूल कैमरा से लैस होना है। इस डिवाइस को एक 16-मेगापिक्सल और 20-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर यानी रियर कैमरा से लैस करके लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इसमें एक 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। फोन को एंड्राइड Oreo पर लॉन्च किया गया है, और इसमें एक 3,300mAh क्षमता की बैटरी भी है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile