OnePlus 6 स्मार्टफोन पर अमेज़न इंडिया ई-कॉमर्स साईट पर पूरे Rs 2,000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है, इस डिवाइस पर HDFC बैंक की ओर से इंस्टेंट डिस्काउंट के रूप में दिया जा रहा है। इस ऑफर की शुरुआत 4 जुलाई से हो गई थी, और इसका लाभ आप 15 July तक उठा सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि इस ऑफर का लाभ आप महज HDFC के माध्यम से EMI ट्रांजेक्शन पर ही उठा सकते हैं। इसके अलावा एक ही बार इस डिवाइस को खरीदने पर आपको यह ऑफर मिलने वाला है। इस खबर को उस समय देखा गया है, जब Asus की ओर से भारत में उसके Asus Zenfone 5Z स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया। Asus ने अभी हाल ही में अपने Asus Zenfone 5Z स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जैसा कि कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की सीधी टक्कर OnePlus 6 से होने वाली है। अब अमेज़न इंडिया पर OnePlus 6 स्मार्टफोन पर आपको Rs 2,000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसका मतलब क्या समझना है, सबको शायद पता है।
इस ऑफर की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस ऑफर का लाभ आप तभी उठा सकते हैं, जब आपको अपने HDFC Bank EMI पर लगभग Rs 20,000 या उससे ज्यादा की खरीदारी करते हैं। इसके अलावा यह ऑफर आपको मात्र 64GB और 128GB स्टोरेज वैरिएंट पर ही मिलने वाला है।
इस डिवाइस में बारे में सामने आए लीक और रुमर्स पहले ही इसके बारे में काफी कुछ बयाँ कर चुके थे। लेकिन इसके बाद भी इसके बारे में सभी को जानने की इच्छा थी। फोन में एक 6.28-इंच की FHD+ 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले मौजूद है। यह एक AMOLED स्क्रीन है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल है। इसे स्लिम बॉडी डिज़ाइन दिया गया है। ग्लास बैक डिवाइस के रेडियो ट्रांसमिशन को बढ़ता है और स्क्रीन को गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दिया गया है। बॉक्स में आपको एक 3D नायलॉन केस भी मिलता है जो कि डस्ट और वॉटर प्रुफ है।
इस डिवाइस को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 के साथ लॉन्च किया गया है, यह क्वालकॉम की ओर से पेश किया गया उसका सबसे लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट है, जिसे अन्य कई स्मार्टफोंस में देखा जा चुका है। डिवाइस में एड्रेनो 630 GPU भी मौजूद है। फोन को अलग अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। डिवाइस के एक वेरिएंट में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है जिसकी कीमत 34,999 रूपये है, वहीं डिवाइस के दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद है और इसकी कीमत 39,999 रूपये रखी गई है।
फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 16-मेगापिक्सल के एक सेंसर के अलावा 20-मेगापिक्सल के एक अन्य सेंसर का कॉम्बो है, इसे 2X lossless ज़ूम और पोर्ट्रेट मोड शॉट क्षमता के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस में एक 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कैमरा भी दिया गया है। OnePlus 6 में डिवाइस के बैक पर वर्टीकल डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और ठीक कैमरा सेटअप के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।