OnePlus 5T सैंडस्टोन रियर पैनल के साथ 5 जनवरी को हो सकता है लॉन्च

Updated on 04-Jan-2018
HIGHLIGHTS

OnePlus One और OnePlus 2 सैंडस्टोन बैक पैनल में उपलब्ध हैं. इसे OnePlus 3 के साथ मैटेलिक डिज़ाइन के साथ रिप्लेस किया गया था.

वनप्लस जल्द ही OnePlus 5T का नया वेरिएंट लॉन्च कर सकता है जो सैंडस्टोन रियर पैनल से लैस होगा. कम्पनी ने वीबो पोस्ट में इस नए स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में टीज़र पोस्ट किया था, यह डिवाइस 5 जनवरी को लॉन्च हो सकता है. अभी नए सैंडस्टोन बैक पैनल के कलर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. 

OnePlus 5T Star Wars Edition के अलावा, OnePlus One और OnePlus 2 में भी सैंडस्टोन रियर पैनल मौजूद है. हालाँकि, सैंडस्टोन बैक को OnePlus 3 और उसके बाद के फोन्स में मैटेलिक फिनिश के साथ बदल दिया गया. कंपनी ने कुछ समय पहले इस वीडियो भी अपलोड किया था जहाँ इस नए मॉडल का टीज़र दिखाया गया था. साथ ही, कंपनी के नए इन्वाइट में "दा क्लासिक रिटर्न्स" कैप्शन दिया गया है. 

इस स्मार्टफोन में 18:9 फुल ऑप्टिक  AMOLED डिस्प्ले है. इसमें 20+16 MP का प्राइमरी कैमरा है, जो शानदार तस्वीरें खींचने में सक्षम है. इस डिवाइस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 मौजूद है, जो इसे काफी फास्ट बनाता है. चार्जिंग की बात करें तो इस फोन के साथ आपको डैश चार्जर मिलेगा, जो आपके डिवाइस को कम समय में पर्याप्त चार्ज कर देगा. ये डुअल सिम डिवाइस है. इस डिवाइस में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा है, जो इसे एक फास्ट डिवाइस बनाता है.

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :