8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ OnePlus 5T लॉन्च

8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ OnePlus 5T लॉन्च
HIGHLIGHTS

OnePlus 5T स्नैपड्रैगन 835 SoC द्वारा संचालित है और एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है. कंपनी ने 2018 की शुरुआत में स्मार्टफोन के लिए Oreo अपडेट का वादा किया है.

OnePlus ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन OnePlus 5T को न्यूयॉर्क में एक ईवेंट में  पेश किया. उम्मीद के मुताबिक ही OnePlus 5T बेज़ल-लेस डिजाइन और 18:9 एस्पेक्ट रेशिओ के डिस्प्ले से लैस है. ये स्मार्टफोन 2 वेरियंट में आ रहा है, पहला वेरियंट 6GB रैम/64GB स्टोरेज है, जिसकी कीमत 32,999 है. वहीं दूसरा वेरियंट 8GB रैम/128GB स्टोरेज है,जिसकी कीमत 37,999 रुपये है. ये डिवाइस 21 नवंबर से ग्लोबल स्तर पर सेल के लिये उपलब्ध होगा.

पहले भी आई कई अफवाहों की बात करें तो ये स्मार्टफोन 6.01 इंच FHD+ ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले 18:9 एस्पेक्ट रेशिओ के साथ होगा. इसमें रियर माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर होगा.

OnePlus 5T 16MP+20MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ रहा है, और दोनों में f/1.7 अपर्चर लेंस और 27.22mm फोकल लेंथ है. कंपनी का कहना है कि ये स्मर्टफओन पोर्ट्रेट और लो लाइट में अछ्छी तस्वीरें खींचता है. इस फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा भी है.

OnePlus 5T में 3300mA की बैटरी और 3.5 मिमी ऑडियो जैक है. ये स्मार्टफोन एक न्यू फेस अनलॉक सिक्योरिटी फीचर्स साथ आता है, जो कंपनी का दावा है कि ये 0.4 सेकंड में अनलॉक कर सकता है.  

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo