OnePlus 5T स्मार्टफोन 5 नवम्बर को होगा लॉन्च, 18:9 डिस्प्ले और बेज़ेल-लेस डिज़ाइन से होगा लैस

Updated on 18-Oct-2017
HIGHLIGHTS

OnePlus 5T बेज़ेल-लेस डिज़ाइन के साथ एक मुख्य डिज़ाइन को पेश करेगा और ट्रेंडी 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो की डिस्प्ले के साथ आएगा. OnePlus 5 को OnePlus 5T के लॉन्च के बाद बंद किया जा सकता है.

OnePlus 5 का अपग्रेडेड वर्जन OnePlus 5T स्मार्टफोन 5 नवम्बर को लॉन्च हो सकता है. कोम्प्निं ए चीन में आयोजित इवेंट के लिए मीडिया इनविटेशन भेजने शुरू कर दिए हैं, माना जा रहा है कि कंपनी OnePlus 5T स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इनवाइट में 'T' मार्क के साथ स्मार्टफोन की आउटलाइन दिखती है, जिससे पुष्टि होती है कि आने वाला फोन OnePlus 5T होगा. 

पिछले दो हफ़्तों से OnePlus 5T के लीक सामने आ रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जो बेज़ेल-लेस डिज़ाइन के साथ आएगा. इस स्मार्टफोन का रेंडर पिछले हफ्ते लीक हुआ था, जिससे माना जा रहा था कि यह फोन डिज़ाइन के मामले में Galaxy S8 की तरह दिखेगा. इस हैंडसेट में 6 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी जो 2160 x 1080 पिक्सल का फुल HD+ रेजोल्यूशन देगी. इसकी डिस्प्ले 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आएगी. 

Source: GSMArena

OnePlus 5 और OnePlus 5T में बढ़ा अंतर डिज़ाइन होगा, अन्य स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे होंगें. यह फोन 6GB या 8GB रैम और 64GB या 128GB इंटरनल स्टोरेज के विकल्प में आ सकता है.  

पिछली कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि कंपनी OnePlus 5T स्मार्टफोन के बदले  OnePlus 6 लॉन्च करेगी, जिससे अन्य प्रीमियम स्मार्टफोंस को टक्कर दे सके. OnePlus 5 कई बाज़ारों में आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया है, जो दर्शाता है कि OnePlus 5T के लॉन्च के बाद OnePlus 5 बंद हो सकता है.

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :