OnePlus 5T के रेंडर में पतले बेज़ेल्स और 18:9 डिस्प्ले के साथ दिखा रिफ्रेश डिज़ाइन

Updated on 24-Oct-2017
HIGHLIGHTS

OnePlus 5T पिछले OnePlus 5 और OnePlus 3T का बढ़ा री-डिज़ाइन किया गया फोन होगा. यह स्मार्टफोन अगले महीने लॉन्च हो सकता है.

OnePlus 5T इस साल लॉन्च होने वाला अगला बढ़ा स्मार्टफोन है. इस हैंडसेट को रेंडर्स के फॉर्म में लीक किया गया है. इस फोन की आधिकारिक घोषणा से पहले OnePlus 5T के लॉन्च होने के कई लीक्स ऑनलाइन देखे जा चुके हैं. 

Android Authority को प्राप्त OnePlus 5T की टीज़र तस्वीर में 18:9 डिस्प्ले और बेज़ेल-लेस डिज़ाइन दिया गया है. यह तस्वीर पिछले आए लीक्स में से सबसे बेहतर लग रही है. इस टीज़र में पतले बेज़ेल्स, लम्बी डिस्प्ले और हाई स्क्रीन टू-बॉडी रेश्यो पर खासतौर से ध्यान दिया गया है. 

Source: Android Authority

लीक हुई तस्वीर से संकेत मिलता है कि OnePlus इस फोन में Galaxy S8 सीरीज़ की तरह पतले टॉप और बॉटम बेज़ेल्स डिज़ाइन ऑफर करेगा. इस डिवाइस में 6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद हो सकती है जो 2160 x 1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन ऑफर करेगी. OnePlus इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर को बैक पर रीलोकेट कर सकता है. 

OnePlus 5T के साथ कंपनी एल्युमीनियम युनिबोडी चेसिस शामिल कर सकती है. पूरे फुटप्रिंट की बात करें तो यह हैंडसेट oneplus 5 जैसे डायमेंशंस के साथ आएगा और एक बढ़ी डिस्प्ले ऑफ़र करेगा. चीन की एक वेबसाइट MyDrivers दावा करती है कि OnePlus 5T “लार्जर स्क्रीन. सेम फुटप्रिंट” की टैगलाइन के साथ लॉन्च होगा. 

Oneplus 5 कई बाज़ारों में आउट ऑफ़ स्टॉक हो चुका है और अब कंपनी  OnePlus 5T के लॉन्च की तैयारी कर रही है. पिछले हफ्ते 5 नवम्बर के लॉन्च इवेंट के लिए ऑनलाइन इवेंट देखा गया था, लेकिन कंपनी ने पुष्टि की थी कि यह वास्तविक नहीं है. Oneplus 3t 15 नवम्बर को लॉन्च किया गया था तो उम्मीद की जा रही है कि यह फोन भी उसी समय के आस पास लॉन्च होगा. 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :