digit zero1 awards

OnePlus 5T की बिक्री 21 नवंबर से

OnePlus 5T की बिक्री 21 नवंबर से
HIGHLIGHTS

OnePlus ने पुष्टि की है कि OnePlus 5T में 3.5 mm का हेडफोन जैक बरकरार रहेगा.

चीनी स्मार्टफोन निर्माता OnePlus ने मंगलवार को OnePlus 5T को दुनियाभर में 16 नवंबर को लॉन्च करने की घोषणा की और कहा कि भारत में 'शुरुआती सेल' के तहत यह डिवाइस 21 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने एक बयान में कहा कि न्यूयार्क में वैश्विक लॉन्च के बाद यह बहुप्रतीक्षित डिवाइस अमेजन डॉट इन और OnePlusस्टोर डॉट इन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. बाद में यह डिवाइस अन्य बिक्री श्रंखला के जरिए भी बेचा जाएगा. 

गिजचाइना की एक पहले प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus 5T में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ 8 GB रैम और 20 मेगापिक्सल का अगला और पिछला कैमरा होगा.

इस स्मार्टफोन का पिछला कैमरा 16 मेगापिक्सल वाइड ऐंगल लेंस और 20 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस के साथ ड्यूअल कैमरा होगा. इसका डिस्प्ले 6.01 इंच होता तथा इसमें एंड्रायड 8.0 ओरियो आधारित ऑक्सीजन ओएस होगा. 

OnePlus ने पुष्टि की है कि OnePlus 5T में 3.5 mm का हेडफोन जैक बरकरार रहेगा.

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo