आधिकारिक घोषणा से पहले चीन की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट में शामिल है वनप्लस 5T

Updated on 26-Oct-2017
HIGHLIGHTS

चीन के रिटेलर, ओप्पोमार्ट ने फोन को करीब 35,600 रुपये के लिए लिस्ट किया है

OnePlus 5T की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन चीन के रिटेलर ओप्पोमार्ट की वेबसाइट पर पहले ही ये फोन लिस्ट में शामिल हो गया है. फोन की कीमत $549 करीब 35,600 रुपये दिखाई जा रही है. लिस्टिंग के अनुसार, ये फोन 18:9 एस्पेक्ट रेशिओ और क्वॉड एचडी रिजॉल्यूशन के साथ आएगा. 

लिस्टिंग से ये भी पता चलता है कि इस फोन में भी वन प्लस 5 की तरह 20MP और 16MP का डुअल कैमरा सेटअप होगा, लेकिन अपर्चर थोड़ा ज्यादा होगा. साथ ही इसकी बैटरी 3450mAh की होगी, जबकि वन प्लस 5 की बैटरी 3300 mAh है.

फोन के दूसरे फीचर भी मौजूदा वनप्लस 5 से मिलते-जुलते हैं, जैसे कि ये भी क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट द्वारा संचालित किया जाएगा. साथ ही 6GBरैम/64GB स्टोरेज और 8GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा.

कुछ दिनों पहले, इटालियन वेबसाइट Gizchina.it  ने अपकमिंग डिवाइस के लिए AnTuTu लिस्टिंग का दावा किया था. इसके अनुसार फोन का मॉडल A5010 होगा और 20MP का डुअल रियर कैमरा होगा.

हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि वनप्लस ने अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं की है. ओप्पोमार्ट ने पहले भी  OnePlus 3 और OnePlus 3T को लॉन्च से पहले लिस्ट किया था, लेकिन लिस्ट में दिए गए स्पेसिफिकेसन ने फाइनल डिवाइस काफी अलग निकला. 

फ्लिपकार्ट आज इन स्मार्टफोंस पर दे रहा है खास ऑफर्स

Connect On :