OnePlus 5T लीक में दिखा 6 इंच की 18:9 डिस्प्ले और थिनर बेज़ेल्स के साथ

Updated on 10-Oct-2017
HIGHLIGHTS

उम्मीद की जा रही है कि OnePlus 5T अगले महिना लॉन्च होगा, यह डिवाइस OnePlus 5 की जगह लेगा. पिछली कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी OnePlus 5T मॉडल को रद्द कर के OnePlus 6 पर काम कर रही थी.

OnePlus 5T का डिज़ाइन रेंडर लीक हो चुका है और अगले महीने ही यह फोन लॉन्च हो सकता है. पिछली रिपोर्ट्स सूचित करती हैं कि कंपनी क्वॉलकॉम के नए चिपसेट की कमी के कारण OnePlus 5T को इस साल छोड़ कर उसके बदले OnePlus 6 पर काम कर रही है. अब एक दूसरी रिपोर्ट दावा कर रही है कि कंपनी नवम्बर महीने में अपना नया फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 5T लॉन्च करेगी. 

Gizmochina दावा करती है कि, OnePlus 5T कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जो 18:9 के बड़े एस्पेक्ट रेश्यो की डिस्प्ले से लैस होगा. रेंडर में दिखाया गया है कि यह फोन 6 इचं की फुल HD+ डिस्प्ले से लैस होगा जो 2160 x 1080 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आएगी. इस डिवाइस का फ्रंट काफी हद तक Galaxy S8 से मेल खाता है और इसके सेंसर्स भी काफी हद तक जाने पहचाने लग रहे हैं. डिवाइस के टॉप और निचले बेज़ेल्स ट्रिम किए हुए लग रहे हैं लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह डिवाइस कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा. 

OnePlus 5T render (Source: GizmoChina)

कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 5 इस हफ्ते US में आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया था और कुछ अफवाहें आ रही थीं कि कंपनी नया अपडेटेड फ्लैगशिप लॉन्च करेगी. OnePlus इस साल के खत्म होने से पहले एक नया फ्लैगशिप लॉन्च करेगी. कंपनी ने पिछले साल अपना OnePlus 3 भी नए प्रोसेसर और बढ़ी बैटरी के साथ अपडेट किया था जिसे OnePlus 3T नाम दिया गया था. OnePlus 5T में पिछले OnePlus 5 के मुकाबले बढ़ी डिस्प्ले मौजूद होगी. इससे पहले Vivo ने भी 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो की डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन लॉन्च किया था. 

OnePlus 5T स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट, 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है. इस स्मार्टफोन में OnePlus 5 की तरह डुअल कैमरा सिस्टम भी मौजूद होगा. पिछले साल की तरह OnePlus इस बार भी बढ़ी बैटरी ऑफर करेगा जो बैटरी लाइफ को बढ़ाएगा. जब तक इस स्मार्टफोन के आधिकारिक लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं आती है इस रेंडर पर पूरी तरह विश्वास नहीं किया जा सकता है.

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :