OnePlus 5T का 64GB मॉडल कई क्षेत्रों में तुरंत शिप किया जा रहा है लेकिन 128GB मॉडल में कुछ दिन का समय लगेगा.
21 नवम्बर को शुरू हुई OnePlus 5T की सेल ने 6 घंटे में ही कंपनी की लॉन्च डे की सेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यह कहना सही होगा कि $500 या €500 फ्लैगशिप डिवाइस को अच्छी तरह से प्राप्त किया गया.
OnePlus 5T का 64GB मॉडल कई क्षेत्रों में तुरंत शिप किया जा रहा है लेकिन 128GB मॉडल में कुछ दिन का समय लगेगा. यह सिर्फ उत्तरी अमेरिका में नहीं है, US और कैनेडियन शॉप्स के अनुसार दोनों वर्जन की शिपिंग 8 दिन देरी से होगी.
भारत में OnePlus 5T का 64GB वेरिएंट ही उपलब्ध है और यह भारत में एक हॉट सेलर प्रोडक्ट बनता नज़र आ रहा है. यह ध्यान देने वाली बात है कि एक ग्राहक के लिए एक ही डिवाइस उपलब्ध है.
OnePlus 5T 16MP+20MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, और दोनों में f/1.7 अपर्चर लेंस और 27.22mm फोकल लेंथ है. कंपनी का कहना है कि ये स्मर्टफओन पोर्ट्रेट और लो लाइट में अछ्छी तस्वीरें खींचता है. इस फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा भी है.