OnePlus 5 बेंचमार्किंग वेबसाइट AnTuTu पर आया नजर

Updated on 29-May-2017
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है.

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus के प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus 5 को बेंचमार्किंग वेबसाइट AnTuTu पर स्पॉट किया गया है. इस वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स के बारे में जानकारी मिली है. 
 
जानकारी के मुताबिक यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है. इस डिवाइस का मॉडल नंबर A5000 है. लिस्टिंग के मुताबिक इस डिवाइस में फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगा. 

इस डिस्प्ले का रिजल्यूशन 1080 x 1920p है. इसके अलावा इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है. इस डिवाइस में रियर कैमरा भी 16 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में 3600mAh बैटरी मौजूद है. 

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में Dash Charge 2.0 तकनीक भी मौजूद हो सकती है. माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को जुलाई या अगस्त में ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है. पहले माना जा रहा था कि इसे जून महीने में लॉन्च कर दिया जाएगा.

इमेज सोर्स 

Connect On :