OnePlus 5 को एंड्राइड ओरियो के साथ मिलेगा फेस अनलॉक फीचर

Updated on 27-Nov-2017
HIGHLIGHTS

हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 5T में भी फेस अनलॉक फीचर मौजूद है जो कंपनी का दावा है कि 0.4 सेकंड में फोन अनलॉक कर सकता है.

OnePlus ने पिछले हफ्ते ही OnePlus 3 और OnePlus 3T के लिए एंड्राइड ओरियो की घोषणा की थी. इसके अलावा अब OnePlus 5 को यह नया OS मिलेगा. 

उम्मीद की जा रही है कि इस अपडेट में पिक्चर-इन-पिक्चर और नोटिफिकेशन डॉट्स फीचर शामिल होंगे और साथ ही OnePlus 5 को इस अपडेट के साथ फेस अनलॉक फीचर भी मिलेगा. 

OP यूज़र्स के लिए फेस अनलॉक फीचर जाना पहचाना है. OnePlus 5T को नूगा 7.1.1 के साथ यह फीचर मिला है और यह सही तरीके से काम करता है. 

OnePlus ने हाल ही में अपना नया डिवाइस OnePlus 5T लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में एक बड़ी स्क्रीन मौजूद है जो 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो की डिस्प्ले है जो लगभग बेज़ेल-लेस डिज़ाइन ऑफर करती है. ये स्मार्टफोन 2 वेरियंट में आ रहा है, पहला वेरियंट 6GB रैम/64GB स्टोरेज है, जिसकी कीमत 32,999 है. वहीं दूसरा वेरियंट 8GB रैम/128GB स्टोरेज है,जिसकी कीमत 37,999 रुपये है.

ये स्मार्टफोन 6.01 इंच FHD+ ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है. इसमें रियर माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर मौजूद है.
OnePlus 5T 16MP+20MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, और दोनों में f/1.7 अपर्चर लेंस और 27.22mm फोकल लेंथ है. कंपनी का कहना है कि ये स्मर्टफओन पोर्ट्रेट और लो लाइट में अछ्छी तस्वीरें खींचता है. इस फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा भी है.

OnePlus 5T में 3300mA की बैटरी और 3.5 मिमी ऑडियो जैक है. कंपनी का दावा है कि इसका फेस अनलॉक 0.4 सेकंड में फोन अनलॉक कर सकता है.  

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :