गीकबेन्च बेंचमार्किंग प्लेटफार्म पर OnePlus 5 एंड्रॉयड 8.0 Oreo के साथ देखा गया. यानि गीकबेन्च की लिस्टिंग से ऐसा लगता है OnePlus ने एंड्रॉयड के नए संस्करण का परीक्षण शुरू कर दिया है और जल्द ही अपडेट के लॉन्च का संकेत दिया है.
OnePlus ने पिछले हफ्ते oneplus 5 के लिए एंड्रॉयड 8.0 Oreo अपडेट को लेकर टीज कर ये संकेत दिया कि अपडेट दिसंबर में होगा. जबकि गीकबेंच लिस्टिंग को देखकर ऐसा लगता है कि oneplus 5 में Oreo अपडेट शायद दिसंबर से पहले आ जाएगा.
OnePlus ने हाल ही में स्टेब्लिटी और कैमरे में सुधार के साथ OnePlus 5 के लिए OxygenOS 4.5.10 को लॉन्च किया था. एंड्रॉयड 8.0 Oreo का बीटा वर्जन का परीक्षण पिछले साल लॉन्च हुए फोन OnePlus 3 और OnePlus 3T पर किया जाएगा, और ये इन दोनों स्मार्टफोन के लिए ये अंतिम बड़ा अपडेट होगा. OnePlus 3 और OnePlus 3T के बाद उम्मीद की जा रही है कि OnePlus बीटा अपडेट को अपने फ्लैगशिप फोन oneplus 5 पर लाएगा
OnePlus 5 स्मार्टफोन जून में लॉन्च हुआ था. ये 1080p डिस्प्ले के साथ 5.5 इंच का फोन है. इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट मौजूद है. ये फोन 6GB रैम/ 64GB स्टोरेज और 8GB रैम/ 128GB स्टोरेज के 2 वेरियंट में आता है.
ये स्मार्टफोन 16MP वाइड एंगल लेंस और 20MP टेलीफोटो लेंस के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. साथ ही इसमें इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैब्लाइजेशन के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा है. ये एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है और इसमें 3300mAh की बैटरी मौजूद है.6GB वेरियंट फोन की कीमत 32,999 रुपये है, जबकि 8GB वेरियंट के फोन की कीमत 37,999 रुपये है.