Oneplus 5 के फीचर हुए लीक, 3,600mAh बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा फोन
Oneplus 3T में 3,400mAh बैटरी मौजूद थी.
चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Oneplus के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oneplus 5 के बारे में लंबे अर्से से लीक जानकारियां सामने आती रही हैं. अब इस फ्लैगशिप डिवाइस के बारे में नई जानकारी लीक हुई है.
कूमामोटो टेक्नोलॉजी के मुताबिक Oneplus 5 में 3,600mAh बैटरी मौजूद होगी. जबकि Oneplus 3T में 3,400mAh बैटरी मौजूद थी. लीक जानकारी में यह भी पता चला है कि नई फ्लैगशिप डिवाइस की चार्जिंग तकनीक पिछली डिवाइस से बेहतर होगी.
Oneplus 5 में Oneplus 3T की जगह के मुकाबले 25 प्रतिशत तक बेहतर चार्जिंग तकनीक मौजूद होगी. इसके अलावा यह डिवाइस 6GB रैम से लैस होगी. इससे पहले यह चर्चा थी कि Oneplus 5 में 8GB रैम मौजूद होगी.
इस डिवाइस में 128GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है. इस डिवाइस में फ्रंट माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इसके अलावा यह डिवाइस डुअल कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद है.