OnePlus 5 के लिए ओरियो बीटा 2 हुआ जारी

Updated on 18-Dec-2017
HIGHLIGHTS

OxygenOS ओपन बीटा 2 अपडेट कई बदलाव लेकर आता है जिसमें लॉन्चर, कैमरा, फाइल मैनेजर और सिस्टम अपडेट्स शामिल हैं.

OnePlus 5 यूज़र्स ने कंपनी के ओरियो बीटा प्रोग्राम में नामांकन किया है, और यूज़र्स को नया बिल्ड मिलना शुरू हो चुका है. OxygenOS ओपन बीटा 2 अपडेट कई बदलाव लेकर आता है जिसमें लॉन्चर, कैमरा, फाइल मैनेजर और सिस्टम अपडेट्स शामिल हैं. 

लॉन्चर से शुरुआत करें तो शोर्टकट और विजेट से सम्बंधित समस्याएँ सुलझाई जा चुकी हैं. कैमरा बदलाव ज़्यादातर UI सुधार हैं, जबकि फाइल मैनेजर में वीडियो केटेगरी में f4v फॉर्मेट शामिल किया गया है और साथ ही ज़्यादा तादाद में फाइल्स डिलीट करते समय भी स्पीड में सुधार देखा गया है. 

अब अगर सिस्टम में बदलाव की बात करें तो ब्लूटूथ ऑडियो, वाइब्रेशन और रीडिंग मॉड में सुधार देखे गए हैं. पिक्चर-इन-पिक्चर मॉड का उपयोग करते समय समानांतर एप्लिकेशन और रिबूट समस्या से संबंधित बग्स पाए गए हैं. 

इस अपडेट में कुछ बग फिक्सेज़ और नवम्बर महीने के लिए एंड्राइड सिक्योरिटी पैच भी शामिल है. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :