oneplus 5 स्मार्टफोन के लिए 3,00,000 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं.
चीन की स्मार्टफोन कंपनी oneplus के स्मार्टफोन oneplus 5 के लॉन्च से पहले यूएस और यूरोप में oneplus 3T और Oneplus स्मार्टफोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया है. कंपनी ने पिछले महीने ही इस स्मार्टफोन के ग्लोबल डिस्कंटीन्यूएशन की घोषणा की थी. amazon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा बंपर डिस्काउंट
चीन के ऑनलाइन रिटेलर JD.com पर इस स्मार्टफोन के लिए 3,00,000 रजिस्ट्रेशन हुए हैं. आपको बता दें कि Oneplus 5 में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा. एंड्रॉयड अथॉरिटी ने इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारिया लीक की है. एंड्रॉयड अथॉरिटी ने जो तस्वीरें लीक की हैं उसके मुताबिक इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. फ्लिपकार्ट आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा भारी डिस्काउंट
Oneplus 5 स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगा. इस डिवाइस में रैम के लिए 6GB और 8GB का विकल्प मौजूद होगा. OnePlus 5 में 4000mAh बैटरी मौजूद है.