OnePlus 5 को मिला OxygenOS ओपन बीटा 3 के साथ फेस अनलॉक फीचर

Updated on 02-Jan-2018
HIGHLIGHTS

फेस अनलॉक फीचर पहले OnePlus 5T पर दिखा और अब एंड्रॉयड ओरियो-आधारित ऑक्सीजनOS ओपन बीटा 3 के साथ OnePlus 5 पर भी आ गया है.

फेस अनलॉक एक नया फीचर नहीं है, लेकिन जब से एप्पल ने iPhone X के साथ फेस आईडी की घोषणा की तो इस फीचर की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है. OnePlus 5T में फिंगरप्रिंट सेंसर डिवाइस के बैक साइड में मौजूद है, वहीं फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक के साथ काम करता है.

2017 के अंत में, OnePlus ने घोषणा की थी कि फेस अनलॉक फीचर OnePlus 5 के लिये भी जल्द ही उपलब्ध होगा और अब यह ओरिओ आधारित ऑक्सीजनOS ओपन बीटा 3 के साथ उपलब्ध है. ऑक्सीजनOS बीटा 3 इसके साथ एक नया सिक्योरिटी पैच और कुछ सामान्य ऑप्टिमाइजेशन लाता है.

OnePlus 5 पर फेस अनलॉक फीचर 5T  की तरह ही काम करता है, यह सुविधा आपको अपने फ़ोन को बस देखकर तुरंत अनलॉक करने की अनुमति देती है. हालांकि ये फिंगरप्रिंटस सेंसर की तरह सिक्योर नहीं है, लेकिन यह अत्यंत सुविधाजनक है.

यदि आप अभी ओपन बीटा एक्सेस करना चाहते हैं, तो आपको इसे अपने OnePlus 5 स्मार्टफोन पर फ्लैश करना होगा. अगर आपने बीटा के लिए नामांकन किया है, तो आपको OTA के माध्यम से अपडेट प्राप्त करना चाहिए.

ध्यान दें कि, इस फेस अनलॉक फीचर को ट्रस्टेड फेस के साथ कन्फ्यूज(भ्रमित) ना हों. ट्रस्टेड(विश्वसनीय) फेस को Google द्वारा एंड्रॉयड से कुछ समय पहले पेश किया गया था. हालांकि, कुछ OEM ने इस सुविधा को डिसेबल कर दिया है, लेकिन यह स्टॉक एंड्रॉयड चलाने वाले डिवाइसों पर उपलब्ध है. जैसे कि Moto G5s Plus और Xiaomi Mi A1. 

Connect On :