OnePlus 5 और 5T को जल्द मिलेगा टच जेस्चर अपडेट

Updated on 26-Apr-2018
HIGHLIGHTS

यह नया फंक्शन लॉन्चर सेटिंग में उपलब्ध है, जिसे अपडेट मिलने के बाद आपको इनेबल करना होगा।

इस समय सबसे ज़्यादा चर्चा में रहने वाला फोन आगामी OnePlus 6 है जिसे 17 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा लेकिन OnePlus 5 और 5T यूज़र्स के लिए भी एक अच्छी ख़बर यह है कि इन डिवाइसेज को भी नए अपडेट्स मिलने वाले हैं। इन दोनों ही डिवाइसेज के लिए नए ओपन बीटा अपडेट्स उपलब्ध हैं।

इन अपडेट्स में सॉफ्टवेर में सुधार और बग फिक्सेज़ के अलावा, OnePlus ने दोनों स्मार्टफोन्स के लिए नया टच जेस्चर भी शामिल किया है, जिसके ज़रिए यूज़र्स स्क्रीन को डबल टैप कर के स्क्रीन को लॉक कर सकते हैं। यह नया फंक्शन लॉन्चर सेटिंग में उपलब्ध है, जिसे अपडेट मिलने के बाद आपको इनेबल करना होगा। OnePlus के अनुसार, यह ओपन बीटा ऐप ड्रावर 40 सर्च हिस्ट्री में भी सुधार करता है। 

इन स्मार्ट लाइट्स से जगमगा उठेगा आपका घर, Paytm मॉल से खरीदें कम दाम में

साथ ही अगर आपने अपने OnePlus 5/5T स्मार्टफोन में OxygenOS बीटा बिल्ड फ़्लैश नहीं किया है तो इस अपडेट का साइज़ 1.6GB रहेगा, अन्यथा यह अपडेट अधिक हैवी नहीं होना चाहिए।

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

OnePlus 5 में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की 1080p AMOLED डिस्प्ले मौजूद है। यह स्मार्टफ़ोन दो वेरियंट में आता है, 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है। यह फ़ोन मेटल बॉडी डिज़ाइन में पेश किया गया है। यह मिडनाइट ब्लैक और स्लेट ग्रे रंग में उपलब्ध है। इस फ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें दो रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला कैमरा16MP वाइड -एंगल लेंस है और दूसरा 20MP टेलीफ़ोटो लेंस है। इसमें 4G VoLTE, NFC, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। इसमें 3300mAh की बैटरी भी मौजूद है

वाया:

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :