वनप्लस 3T का सॉफ्ट गोल्ड वेरियंट आज हो सकता है आपका
इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है.
वनप्लस ने अभी हाल ही में भारत में अपने वनप्लस 3T स्मार्टफ़ोन को पेश किया था, और आज इस स्मार्टफ़ोन की पहली सेल का आयोजन अमेज़न इंडिया पर किया जा रहा है. वनप्लस 3T की सेल गुरुवार को दोपहर 2 बजे शुरू हो गई है और इस सेल में सिर्फ रजिस्ट्रेशन कराने वाले यूज़र ही हिस्सा ले सकते हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
वनप्लस 3T के सॉफ्ट गोल्ड वेरिएंट की कीमत Rs. 29,999 है. वैसे अमेज़न इंडिया की साइट पर यह भी जानकारी दी गई है कि, जिन लोंगों ने इसके लिए रजिस्टर नहीं किया है वह इसे 6 जनवरी को सुबह 8 बजे से खरीद सकते हैं.
वनप्लस 3T स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD ऑप्टिक-AMOLED डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर मौजूद है. इस प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 2.35GHz है. साथ ही यह 64GB और 128GB स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध है. अगर इसके कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. साथ ही इस फोन में 3400mAh की बैटरी भी दी गई है.
इसे भी देखें: एक्सचेंज ऑफर के तहत महज़ Rs. 9,990 में आपका हो सकता है आईफ़ोन 6 16GB वेरियंट
इसे भी देखें: एयरटेल का धमाका ऑफर, सभी प्रीपेड तथा पोस्टपेड ग्राहकों को हर महीने मिलेगा 3GB मुफ्त 4G डेटा
अपना पसंदीदा स्मार्टफोन फोन:
OnePlus 3T अमेज़न पर 29,999/- रूपये में खरीदें