आखिरकार वनप्लस ने यह घोषणा की है कि वह अपने वनप्लस 3T स्मार्टफ़ोन को अगले महीने की शुरुआत में ही लॉन्च किया जाएगा. इस जानकारी को वनप्लस ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से की है. वनप्लस के इंडिया के जनरल मेनेजर विकास अग्रवाल ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है. इस ट्वीट में भारत में 2 दिसम्बर को वनप्लस 3T पेश किया जेयाग के बारे में इन्होने लिखा है.
यहाँ आप इस ट्वीट को देख सकते हैं:
https://twitter.com/OnePlus_IN/status/801774039127785472
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
आइये एक नज़र डालते हैं इस स्मार्टफ़ोन के कुछ स्पेक्स पर:
प्रोसेसर: इस स्मार्टफ़ोन में क्वालकॉम का नया स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर मौजूद है और इसकी क्लॉक स्पीड दो कोर्स 1.6Ghz और दो कोर्स 1.35GHz है इसके साथ ही यह एड्रेनो के 530 GPU से भी लैस है.
रैम: हालाँकि इसके लॉन्च से पहले कुछ अफवाहों में कहा जा रहा था कि स्मार्टफ़ोन में एक धामके दार 8GB की रैम होने वाली है लेकिन ऐसा नहीं है इसमें एक 6GB की रैम ही दी गई है.
इंटरनल स्टोरेज: फ़ोन आपको दो वैरिएंट्स में मिल जाएगा इसे आप 64GB और 128GB वाले ऑप्शन में ले सकते हैं. और इस स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी नहीं सकते.
डिस्प्ले: फ़ोन में एक 5.5-इंच की FHD AMOLED डिस्प्ले 1920x1080p के साथ दी गई है. साथ ही यह एक 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है जो गोरिला ग्लास 4 से सुरक्षित है.
कैमरा: इसमें 16MP का रियर कैमरा सोनी IMX298 सेंसर के साथ मौजूद है. साथ ही इसमें एक 16MP का ही फ्रंट कैमरा भी है.
ओएस: स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है जो ऑक्सीजन OS पर आधारित है.
बैटरी: फ़ोन में एक दमदार 3400mAh क्षमता की बैटरी दी गई है.
इसे भी देखें: LG X कैम स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, ड्यूल-रियर कैमरे से लैस
इसे भी देखें: व्हाट्सऐप अब फेसबुक के साथ आपकी जानकारी को साझा करेगा, इसमें आपका नंबर भी शामिल है