वनप्लस (oneplus) ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 3T का कोलेट ब्लैक एडीशन लॉन्च किया है.
वनप्लस ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 3T (oneplus 3T) का माइनर अपडेट कोलेट ब्लैक एडीशन लॉन्च किया है. कंपनी ने पैरिस के मशहूर फैशन बुटीक कोलेट के साथ साझेदारी कर ली है. इसके बाद वन प्लस के सभी ब्लैक हैंडसेट्स पर कोलेट लोगो बनाया गया है. यह फोन एक लिमिटेड एडीशन फोन है. इस लिमिटेड एडीशन फोन में इंटरनल स्टोरेज 128GB है. इस फोन की सेल 21 मार्च से शुरु होगी.
कोलेट पैरिस का लोकप्रिय फैशन बुटीक है. इस लिमिटेड एडीशन के तहत सेल के लिए इस स्मार्टफोन की सिर्फ 250 यूनिट उपलब्ध होंगी. इस एडीशन के साथ वनप्लस बुलेट V2 ईयरफोन मुफ्त दे रहा है. वनप्लस के इस एडीशन की भारत में उपलब्धता की उम्मीद कम ही है. इससे पहले कंपनी ने बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन को अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया था. OnePlus 3T (Gunmetal, 6GB+64GB), अमेज़न पर 29,999 रूपये में खरीदें
इसके बाद कंपनी ने बेस्ट स्मार्टफोन ऑफर भी शुरु किया था जिसमें अमिताभ बच्चन को शो का होस्ट बनाया गया था. आपको बता दें कि वनप्लस 3T भारत में पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुआ था. यह एडीशन दिसंबर में लॉन्च हुए एडीशन का माइनर अपडेट है.