वनप्लस 3T ने लॉन्च किया कोलेट ब्लैक लिमिटेड एडीशन वेरियंट
वनप्लस (oneplus) ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 3T का कोलेट ब्लैक एडीशन लॉन्च किया है.
वनप्लस ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 3T (oneplus 3T) का माइनर अपडेट कोलेट ब्लैक एडीशन लॉन्च किया है. कंपनी ने पैरिस के मशहूर फैशन बुटीक कोलेट के साथ साझेदारी कर ली है. इसके बाद वन प्लस के सभी ब्लैक हैंडसेट्स पर कोलेट लोगो बनाया गया है. यह फोन एक लिमिटेड एडीशन फोन है. इस लिमिटेड एडीशन फोन में इंटरनल स्टोरेज 128GB है. इस फोन की सेल 21 मार्च से शुरु होगी.
कोलेट पैरिस का लोकप्रिय फैशन बुटीक है. इस लिमिटेड एडीशन के तहत सेल के लिए इस स्मार्टफोन की सिर्फ 250 यूनिट उपलब्ध होंगी. इस एडीशन के साथ वनप्लस बुलेट V2 ईयरफोन मुफ्त दे रहा है. वनप्लस के इस एडीशन की भारत में उपलब्धता की उम्मीद कम ही है. इससे पहले कंपनी ने बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन को अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया था. OnePlus 3T (Gunmetal, 6GB+64GB), अमेज़न पर 29,999 रूपये में खरीदें
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
इसके बाद कंपनी ने बेस्ट स्मार्टफोन ऑफर भी शुरु किया था जिसमें अमिताभ बच्चन को शो का होस्ट बनाया गया था. आपको बता दें कि वनप्लस 3T भारत में पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुआ था. यह एडीशन दिसंबर में लॉन्च हुए एडीशन का माइनर अपडेट है.
इस फोन के 64GB वैरिएंट की कीमत 30,000 रुपए निर्धारित की गई है जबकि वनप्लस 3T के 128GB वैरिएंट की कीमत 34,999 रुपए रखी गई है. आपको बता दें कि इस फोन को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है. OnePlus 3T (Gunmetal, 6GB+64GB), अमेज़न पर 29,999 रूपये में खरीदें
इसे भी देखें: जियो ने पेश किया नया प्लान, दे रहा है 350GB 4G डाटा
इसे भी देखें: Sony Xperia XZ की कीमत में हुई Rs 10,000 की कटौती
Sony Xperia XZ Dual (Forest Blue), अमेज़न पर 39,637 रूपये में खरीदें
Team Digit
Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile