OnePlus 3/3T, 5/5T को ओरियो मिलेगा, लेकिन प्रोजेक्ट ट्रेबल नहीं

Updated on 23-Nov-2017
HIGHLIGHTS

OnePlus ने इस बात की पुष्टि की है कि गूगल का प्रोजेक्ट ट्रेबल OnePlus 3/3T और OnePlus 5/5T में सपोर्ट नहीं करेगा, हालाँकि लेकिन इन फोंस को एंड्राइड ओरियो 8.1 पर अपडेट किया जाएगा.

OnePlus ने एंड्राइड नूगा के साथ OnePlus 5T लॉन्च किया है. उम्मीद की जा रही है कि फोन को ओरियो अपडेट मिलेगा लेकिन कंपनी का कहना है कि यह प्रोजेक्ट ट्रेबल सपोर्ट नहीं करेगा. 

OnePlus ने इस बात की पुष्टि की है कि गूगल का प्रोजेक्ट ट्रेबल OnePlus 3/3T और OnePlus 5/5T में सपोर्ट नहीं करेगा, हालाँकि लेकिन इन फोंस को एंड्राइड ओरियो 8.1 पर अपडेट किया जाएगा. OnePlus के स्टाफ के सदस्य Adam Krisko ने इस बात का खुलासा किया है. हालाँकि उन्होंने विस्तार से इस बारे में नहीं बताया कि प्रोजेक्ट ट्रेबल इन डिवाइसेज़ में क्यों सपोर्ट नहीं करेगा. उन्होंने लिखा, “नहीं, हम अभी ट्रेबल सपोर्ट नहीं कर रहे हैं और इन डिवाइसेज़ के लिए इसे प्लान नहीं कर रहे हैं.”

प्रोजेक्ट ट्रेबल गूगल की ऐसी पहल है जो एंड्राइड डिवाइसेज़ के लिए तेज़ी से अपडेट  लाती है. इसकी बदौलत OEMs एंड्राइड पर एसेंशियल फ्रेमवर्क अपडेट कर सकता है जिसके लिए UI लेयर को ट्वीक करने की ज़रूरत भी नहीं होती, जिसके चलते डिवाइसेज़ को तेज़ी से नए वर्जन पर अपडेट किया जा सकता है. इस पहल के ज़रिए नए एंड्राइड वर्जन के स्लो एडोप्शन रेट को सुलझाया जा सकता है. उदाहरण के लिए, गूगल के एंड्राइड डेवलपर डैशबोर्ड के मुताबिक, एंड्राइड 7.1 नूगा सिर्फ 3% एंड्राइड उपकरणों पर है. ओरियो का एडोप्शन वर्तमान में 0.3% है.

हाल ही में OnePlus 5T को एंड्राइड नूगा के साथ लॉन्च किया गया था. उम्मीद की जा रही है कि इस डिवाइस को एंड्राइड ओरियो पर अपडेट किया जाएगा, लोगों ने इस बात पर भी सवाल उठाया है कि कंपनी ने इस फोन को ओरियो के साथ लॉन्च क्यों नहीं किया. 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :