वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन 6GB की रैम के साथ, स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 16MP के फ्रंट कैमरा से लैस होने वाला है साथ ही इसकी कीमत RS. 27,999 बताई जा रही है. बता दें कि स्मार्टफ़ोन को अभी आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है. इसके अलावा यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इस स्मार्टफ़ोन को 4GB रैम वर्ज़न में भी लॉन्च किया जा सकता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
बता दें कि आज सुबह के हिंदुस्तान टाइम्स में एक विज्ञापन के माध्यम से इस स्मार्टफ़ोन की कीमत से पर्दा उठा दिया गया है. इस विज्ञापन के अनुसार स्मार्टफोन की कीमत Rs. 27,999 तय की गई है और आप इसे कल से अमेज़न इंडिया के माध्यम से ले सकते हैं. बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को आज लॉन्च किया जाना है और इससे पहले ही इसकी कीमत के बारे में खुलासा कर दिया गया है.
साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 6GB की रैम के साथ स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर और अब तक का सबसे बढ़िया फ्रंट कैमरा यानी 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा होने वाला है बता दें कि इससे पहले ओप्पो के F1 प्लस में 13MP का फ्रंट कैमरा देखा गया था.
अभी हाल ही में इस फ़ोन को TENAA और GFXBench पर भी लिस्ट किया गया था. इन लिस्टिंग से भी इस फ़ोन के स्पेक्स के बारे में जानकारी सामने आई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस फ़ोन में 5.5-इंच की AMOLED 1080p डिस्प्ले मौजूद होगी. इसमें NFC सपोर्ट भी दिया गया है. यह स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4GB और 6GB की रैम से लैस होगा. इसके अलावा इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. यह फ़ोन 3,000mAh की बैटरी से लैस होगा. इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद होगा. साथ ही फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद होगा.
इसे भी देखें: लावा X81 स्मार्टफ़ोन फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए हुआ उपलब्ध
इसे भी देखें: Eyelet VR हेडसेट और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ इंटेक्स एक्वा व्यू लॉन्च, कीमत Rs. 8,999