वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन में मौजूद हो सकती है 3500mAh की बैटरी

Updated on 05-May-2016
HIGHLIGHTS

वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन में 3500mAh की बैटरी हो सकती है, बता दें कि, वनप्लस 2 में 3300mAh की बैटरी दी गई थी.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी वनप्लस जल्द ही बाज़ार में अपना नया फ़ोन वनप्लस 3 पेश कर सकती है. फ़िलहाल कंपनी अपने इस फ़ोन पर काम कर रही है. पिछले काफी समय से इस फ़ोन के बारे में कई अफवाहें सामने आ चुकी है, जिनमें इस फ़ोन को लेकर कई तरह के दावे किए गए हैं. अब वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन के बारे में एक नई अफवाह सामने आई है. इस अफवाह में कहा गया है कि वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन में 3500mAh की बैटरी हो सकती है, बता दें कि, वनप्लस 2 में 3300mAh की बैटरी दी गई थी.

इससे पहले सामने आए लीक्स के अनुसार, इसमें 5.5-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले भी होगी, इस डिस्प्ले का FHD रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल होगा. यह डिवाइस 820 चिपसेट, क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस होगा. साथ ही इसमें एड्रेनो 530 GPU भी मौजूद होगा. इसके अलावा वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद हो सकता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video

अभी हाल ही में सामने आये एक लीक के अनुसार, कंपनी इस स्मार्टफ़ोन को दो रैम (4GB रैम/6GB रैम) वर्जन में पेश कर सकती है. साथ ही पता चला है कि वनप्लस 3 का सस्ता वर्जन स्नेपड्रैगन 820, 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा, जबकि इसके दूसरे वर्जन में स्नेपड्रैगन 820 चिपसेट, 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी. उम्मीद है कि इसके दूसरे वर्जन की कीमत भी ज्यादा हो सकती है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी A4 भारत में जल्द होगा लॉन्च?

इसे भी देखें: लेनोवो Z1 (ZUK Z1) स्मार्टफ़ोन 10 मई को होगा भारत में लॉन्च

सोर्स

Connect On :