7 जून को आयोजित फ़्लैश सेल में कंपनी ने अपने 30 हज़ार लूप VR हेडसेट सेल किये हैं.
वनप्लस 14 जून को अपना नया फ़ोन वनप्लस 3 पेश करेगी, यह फ़ोन 15 जून से भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह फ़ोन 15 जून दोपहर 12:30 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. जैसा कि कंपनी पहले ही बता चुकी है कि यह फ़ोन बिना इनवाइट के ख़रीदा जा सकता है. अभी तक वनप्लस के सभी फोंस को इनवाइट सिस्टम के तहत सेल किया जाता है. इसके साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि, 7 जून को आयोजित फ़्लैश सेल में कंपनी ने अपने 30 हज़ार लूप VR हेडसेट सेल किये हैं.
अभी हाल ही में इस फ़ोन को GFX Bench पर भी लिस्ट किया गया है. वैसे तो TENAA लिस्टिंग के जरिये भी इस फ़ोन के स्पेक्स के बारे में कई तरह की जानकारी सामने आई थी, लेकिन अब GFX Bench की लिस्टिंग से इस फ़ोन के कुछ और स्पेक्स भी सामने आये हैं, जिनके बारे में अभी तक हम जानकारी नहीं थी. नई लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में 6GB की रैम और स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद होगा.
इसके साथ ही इस फ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले भी मौजूद होगी, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 पिक्सल होगा. इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिय गया है. साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह 64GB की स्टोरेज के साथ पेश होगा और यह एंड्राइड 6.0 (Oxygen OS) के साथ आएगा.