वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन 15 जून से होगा भारत में सेल के लिए उपलब्ध
7 जून को आयोजित फ़्लैश सेल में कंपनी ने अपने 30 हज़ार लूप VR हेडसेट सेल किये हैं.
वनप्लस 14 जून को अपना नया फ़ोन वनप्लस 3 पेश करेगी, यह फ़ोन 15 जून से भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह फ़ोन 15 जून दोपहर 12:30 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. जैसा कि कंपनी पहले ही बता चुकी है कि यह फ़ोन बिना इनवाइट के ख़रीदा जा सकता है. अभी तक वनप्लस के सभी फोंस को इनवाइट सिस्टम के तहत सेल किया जाता है. इसके साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि, 7 जून को आयोजित फ़्लैश सेल में कंपनी ने अपने 30 हज़ार लूप VR हेडसेट सेल किये हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
अभी हाल ही में इस फ़ोन को GFX Bench पर भी लिस्ट किया गया है. वैसे तो TENAA लिस्टिंग के जरिये भी इस फ़ोन के स्पेक्स के बारे में कई तरह की जानकारी सामने आई थी, लेकिन अब GFX Bench की लिस्टिंग से इस फ़ोन के कुछ और स्पेक्स भी सामने आये हैं, जिनके बारे में अभी तक हम जानकारी नहीं थी. नई लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में 6GB की रैम और स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद होगा.
इसके साथ ही इस फ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले भी मौजूद होगी, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 पिक्सल होगा. इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिय गया है. साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह 64GB की स्टोरेज के साथ पेश होगा और यह एंड्राइड 6.0 (Oxygen OS) के साथ आएगा.
इसे भी देखें: यू यूनिकॉर्न स्मार्टफ़ोन की अगले फ़्लैश सेल होगी 14 जून को
इसे भी देखें: LeEco Le 1S स्मार्टफ़ोन भारत में अब ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध