इसमें से ज्यादातर बॉक्सेस पर बड़े साइज़ में ‘3’ लिखा दिखाई दे रहा है. इससे भी उम्मीद बढ़ जाती है कि यह बॉक्सेस वनप्लस 3 के हों.
मोबाइल कंपनी वनप्लस जल्द ही बाज़ार में अपना नया फोन वनप्लस 3 पेश कर सकती है. पिछले काफी समय से इस फ़ोन के बारे में कई जानकारियां सामने आई है. अब इस स्मार्टफ़ोन के बारे में एक नई जानकारी सामने आई है. अब इस स्मार्टफ़ोन के रिटेल बॉक्स की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर देखी गई है.
इस तस्वीर को @krispitech ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस तस्वीर की अगर बात करें तो इस तस्वीर में 9 अलग-अलग डिज़ाइन के बॉक्सेस दिखाई दे रहे हैं, इनमें से ज्यादातर बॉक्सेस वाइट और रेड रंग में नज़र आ रहे हैं. इस बॉक्सेस की एक और बहुत ही खास बात है कि इसमें से ज्यादातर बॉक्सेस पर बड़े साइज़ में ‘3’ लिखा दिखाई दे रहा है. इससे भी उम्मीद बढ़ जाती है कि यह बॉक्सेस वनप्लस 3 के हों. हालाँकि अभी तक यह साफ़ नहीं है.
वैसे अभी तक सामने आए कई लीक्स के अनुसार, वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी, इसका रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल होगा. यह स्नेपड्रैगन 820 चिपसेट से लैस होगा. इसमें 4GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. यह स्मार्टफ़ोन दो वर्जन में पेश होगा. इसके दूसरे वर्जन में 6GB की रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मौजूद होगा. स्मार्टफ़ोन 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस होगा.