वनप्लस 3 का रेड कलर वैरिएंट कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट…
कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन के ग्रेफाइट और सॉफ्ट गोल्ड कलर वैरिएंट्स को भी पेश किया है लेकिन अभी इसके महज़ ग्रेफाइट कलर वैरिएंट को भी लॉन्च किया गया है.
वनप्लस ने अपना वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन इसी महीने लॉन्च किया है, साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफोन ने कंपनी ने पिछले के मुकाबले बड़े बदलाव किये हैं और ये बदलाव डिजाईन और स्पेक्स में मामले में हुए हैं. इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन के ग्रेफाइट और सॉफ्ट गोल्ड कलर वैरिएंट्स को भी पेश किया है लेकिन अभी इसके महज़ ग्रेफाइट कलर वैरिएंट को भी लॉन्च किया गया है. इसके अलावा कंपनी के को-फाउंडर Carl Pei ने एक ट्वीट करके जानकारी दी है कि सॉफ्ट गोल्ड वैरिएंट को अभी लॉन्च नहीं किया जाएगा बल्कि इसे जुलाई एंड तक लॉन्च नहीं किया जाने वाला है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
इसके अलावा बता दें कि फोन का एक रेड कलर वैरिएंट भी आने वाले समय में आने वाला है. बता दें कि इस फ़ोन को कंपनी ने अपनी आधिकारिक साइट पर लिस्ट किया है. अब वनप्लस 3 के चाहने वालों के लिए एक चॉइस है कि वह इसका एक अन्य कलर वैरिएंट भी ले सकते हैं. क्योंकि इसके कई कलर वैरिएंट आपको जल्द ही मिलने वाले हैं. लेकिन अभी वनप्लस की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है इस मामले को लेकर लेकिन जल्द ही ऐसा होने वाला है ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं. अभी तक महज़ ग्रेफाइट वैरिएंट को ही अमेज़न इंडिया के माध्यम से Rs. 27,999 में लिया जा सकता है. और साथ ही बता दें कि इसे आप बिना किसी इनवाइट के ले सकते हैं.
#OnePlus3 for those who like red…. pic.twitter.com/UKwXdVTayK
— The Malignant (@the_malignant) June 21, 2016
वनप्लस 3 के फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इसमें 5.5-इंच की ऑप्टिक AMOLED फुल HD डिस्प्ले दी गई है. यह डिस्प्ले गोरिला ग्लास 4 से लैस है. यह स्मार्टफ़ोन क्वाड-कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 6GB रैम से लैस है. इसमें एड्रेनो 530 GPU भी दिया गया है. साथ ही इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है.
अगर वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इस फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. कनेक्टिविटी की अगर बात करें तो इसमें NFC सपोर्ट, USB टाइप-C, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS जैसे फीचर्स मौजूद हैं. यह फ़ोन 3000mAh की बैटरी एक साथ पेश किया गया है.
इसे भी देखें: भारत में एयरटेल डाटा की खपत सबसे ज्यादा…
इसे भी देखें: ज़ेब्रोनिक्स जेब जूक बार 2 साउंड बार लॉन्च, कीमत Rs. 4,949
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile