इस फ़ोन के 4GB रैम और 32GB स्टोरेज वर्जन की कीमत $349 होगी, वहीँ इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वर्जन की कीमत $379 होगी. इसके 6GB रैम वर्जन और 32GB स्टोरेज वर्जन की कीमत $409 और 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वर्जन की कीमत $425 हो सकती है.
वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन 15 जून को लॉन्च होने वाला है, लेकिन अभी भी इस स्मार्टफ़ोन को लेकर रोज़ कोई नया खुलासा सामने आ ही जाता है. पिछले काफी समय से इस फ़ोन के बारे में कई तरह की अफवाहें सामने आ चुकी हैं. कई लीक्स में भी इस फ़ोन को लेकर कई तरह के दावे किए गए हैं. अब ताज़ी अफवाह है कि कंपनी वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन के चार वर्जन पेश कर सकती है.
अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वनप्लस 3 फ़ोन के चार वर्जन बाज़ार में पेश हो सकते हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि वनप्लस 3 के दो वर्जन 4GB रैम और दो वर्जन 6GB रैम के साथ पेश हो सकते हैं. इसके साथ ही इनकी कीमत के बारे में भी जानकारी मिली है. इस फ़ोन के 4GB रैम और 32GB स्टोरेज वर्जन की कीमत $349 होगी, वहीँ इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वर्जन की कीमत $379 होगी. इसके 6GB रैम वर्जन और 32GB स्टोरेज वर्जन की कीमत $409 और 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वर्जन की कीमत $425 हो सकती है.
हाल ही में सामने आये कुछ लीक्स के अनुसार, इस फ़ोन में 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले मौजूद हो सकती है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल हो सकता है. यह फ़ोन स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है. इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. फ़ोन में 3000mAh की बैटरी भी मौजूद हो सकती है.