मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी वनप्लस इनदिनों अपने जल्द ही लॉन्च होने वाले स्मार्टफ़ोन वनप्लस 3 पर काम कर रही है. पिछले कुछ समय से इस फ़ोन को लेकर कई तरह के लीक सामने आये हैं. इन लीक्स में इस स्मार्टफ़ोन को लेकर कई तरह के दावे किए गए हैं. अभी हाल ही में इस स्मार्टफ़ोन के सेल्फी कैमरे से ली गई तस्वीरे को हाल ही में कंपनी के CEO ने वेइबो पर शेयर किए था, साथ ही @evleaks ने भी इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स को लीक किया था.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
अब जानकारी मिली है कि वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन 14 जून को पेश हो सकता है, वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन को VR हेडसेट के साथ पेश किया जाएगा. यह जानकारी वनप्लस लाइव चैट एजेंट द्वारा दी गई है. वैसे लॉन्च इवेंट को लूप VR के जरिए देखने वाले यूजर्स फ़ोन को सबसे पहले खरीद सकते हैं.
https://twitter.com/krispitech/status/735169074095759361
अभी तक वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन को लेकर कई लीक्स सामने आये हैं. इन लीक्स के लिए अनुसार, इस फ़ोन में 5.5-इंच की AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगी. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 पिक्सल होगा. इस फ़ोन में NFC सपोर्ट भी मिलेगा. यह स्नेपड्रैगन 820 CPU के साथ आएगा. फ़ोन में 4GB या 6GB की रैम भी मौजूद हो सकती है. दावा किया गया है कि इस फ़ोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. फ़ोन 3000mAh की बैटरी से लैस होगा. इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद होगा.
इसे भी देखें: LeEco Le 2 स्मार्टफ़ोन 8 जून को होगा भारत में लॉन्च?
इसे भी देखें: LG G फ्लेक्स 3 सितम्बर में हो सकता है पेश, 5.5-इंच QHD डिस्प्ले से लैस