वनप्लस 3 में मौजूद होगी 6GB की रैम, GFX Bench से हुआ खुलासा

वनप्लस 3 में मौजूद होगी 6GB की रैम, GFX Bench से हुआ खुलासा
HIGHLIGHTS

इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिय गया है. साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.

वनप्लस जल्द ही बाज़ार में अपना नया फ़ोन वनप्लस 3 पेश करने वाली है. अभी तक इस फ़ोन के बारे में कई तरह के लीक्स सामने आये हैं, जिनके जरिये हमें इस फ़ोन के बारे में कई तरह की जानकारी भी मिली है. अभी कुछ समय पहले ही यह फ़ोन चीन की टेलीकॉम वेबसाइट TENAA पर भी पास हुआ था.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

अब यह फ़ोन GFX Bench पर भी लिस्ट किया गया है. वैसे तो TENAA लिस्टिंग के जरिये भी इस फ़ोन के स्पेक्स के बारे में कई तरह की जानकारी सामने आई थी, लेकिन अब GFX Bench की लिस्टिंग से इस फ़ोन के कुछ और स्पेक्स भी सामने आये हैं, जिनके बारे में अभी तक हम जानकारी नहीं थी. नई लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में 6GB की रैम और स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद होगा. 

इसके साथ ही इस फ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले भी मौजूद होगी, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 पिक्सल होगा. इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिय गया है. साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह 64GB की स्टोरेज के साथ पेश होगा और यह एंड्राइड 6.0 (Oxygen OS) के साथ आएगा.

इसे भी देखें: सैमसंग 2017 की शुरुआत में लॉन्च कर सकता है अपने बैंडेबल स्क्रीन वाले फोंस: ब्लूमबर्ग

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 जल्द होगा लॉन्च, टीज़र इमेज से हुआ खुलासा

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo