यूं तो हाल ही में लॉन्च हुए वनप्लस के तीसरे फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन में बहुत से शानदार से शानदार फीचर हैं, पर अभी एक यूजर के ऐसा दावा करने से पता चलता है कि इसमें आपको पोर्न कॉन्टेंट भी प्री-लोडेड मिलने वाला है. क्या यह सच है?
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
स स्मार्टफ़ोन को खरीदने वाले एक व्यक्ति ने Raddit पर यह दावा किया है कि वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन पोर्न कॉन्टेंट से प्री-लोडेड है. इसके साथ ही बता दें कि कंपनी ने दावा किया था कि वह अपने यूजर्स को किसी भी ब्लॉटवेयर के बिना प्योर स्टॉक एंड्राइड एक्सपीरियंस देगा. हालाँकि बता दें कि इस व्यक्ति को इस बात से नाराजी है कि यह कॉन्टेंट HD में उपलब्ध नहीं है.
बता दें कि इस व्यक्ति ने raddit पर लिखा है कि, "But it wasn't even HD. It also had an anime (bleach) image and some docs and zips." इसके साथ ही बता दें कि कंपनी की ओर से अभी इस बात को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की गई है, सभी को कंपनी की प्रतिक्रिया का ही बेसब्री से इंतज़ार है.
यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर 15 जून से उपलब्ध हो गया है. इसके 6GB रैम वर्जन की कीमत Rs. 27,999 रखी गई है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित ऑक्सीजन OS पर चलता है. इसमें 5.5-इंच की ऑप्टिक AMOLED फुल HD डिस्प्ले दी गई है. यह डिस्प्ले गोरिला ग्लास 4 से लैस है. यह स्मार्टफ़ोन क्वाड-कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 6GB रैम से लैस है. इसमें एड्रेनो 530 GPU भी दिया गया है. साथ ही इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है.
अगर वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इस फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. कनेक्टिविटी की अगर बात करें तो इसमें NFC सपोर्ट, USB टाइप-C, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS जैसे फीचर्स मौजूद हैं. यह फ़ोन 3000mAh की बैटरी एक साथ पेश किया गया है.
इसे भी देखें: भारत में एयरटेल डाटा की खपत सबसे ज्यादा…
इसे भी देखें: ज़ेब्रोनिक्स जेब जूक बार 2 साउंड बार लॉन्च, कीमत Rs. 4,949