वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स लीक के जरिये आये सामने
इस फ़ोन में एक 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद होगा. यह फ़ोन स्नेपड्रैगन 820 चिपसेट से लैस होगा. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी.
वनप्लस कंपनी जल्द ही बाज़ार में अपना नया फ़ोन वनप्लस 3 पेश कर सकती है. पिछले काफी समय से इस फ़ोन के बारे में कई लीक्स सामने आ चुके हैं, लेकिन अब जल्द ही लॉन्च होने वाले इस फ़ोन के बारे में नई जानकारी सामने आई है. इस बारे इस फ़ोन के कुछ स्पेक्स सामने आये हैं. Evan Blass ने यह जानकारी लीक की है.
OnePlus 3 basics: 5.5-inch 1080p, Snapdragon 820, 64GB storage, 16MP rear camera, NFC. SS from an N preview build. pic.twitter.com/u1a0hQoEIP
— Evan Blass (@evleaks) May 24, 2016
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 पिक्सल होगा. साथ ही इस फ़ोन में एक 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद होगा. यह फ़ोन स्नेपड्रैगन 820 चिपसेट से लैस होगा. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. यह NFC सपोर्ट के साथ आएगा.
वैसे बता दें कि, NFC वनप्लस 2 स्मार्टफ़ोन में नहीं था, तो अब वनप्लस 3 में इस फीचर को शामिल करके कंपनी ने एक बढ़िया फैसला लिया है. इससे पहले Blass ने जानकारी दी थी कि यह नया फ़ोन AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा. इस फ़ोन में 3000mAh की बैटरी भी मौजूद होगी. इसे पहले भी इस फ़ोन के बारे में कुछ लीक्स सामने आये हैं, जिनसे पता चला है कि इस फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर, USB टाइप-C पोर्ट और 4GB या 6GB रैम मौजूद होगी.
इसे भी देखें: मिज़ू m3 स्मार्टफ़ोन का मेटल वर्जन जल्द हो सकता है पेश
इसे भी देखें: एयरबस ने पेश की 3D-प्रिंटेड मोटरसाइकिल