अब TENAA पर नज़र आया वनप्लस 3 का 6GB रैम वाला वर्ज़न

Updated on 01-Jun-2016
HIGHLIGHTS

इस बार TENNA पर इस स्मार्टफ़ोन को 4GB और 6GB दोनों रैम वैरिएंट्स में देखा गया है. जो एक बढ़िया खबर कही जा सकती है. अगर ये स्मार्टफ़ोन इस तरह से लॉन्च होता है तो एय एक बढ़िया संकेत है.

वनप्लस 3 कंपनी का तीसरा फ्लैगशिप किलर स्मार्टफ़ोन अब अपने लॉन्च के करीब ही है. कुछ ही समय में इस स्मार्टफ़ोन को लॉन्च किया जाएगा, समय अब कम ही बचा है. कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफ़ोन को 14 जून को लॉन्च किया जाएगा. लेकिन यह डेट अभी पूरी तरह से कन्फर्म नहीं है. लेकिन इतना जरुर है कि इसे आने वाले कुछ ही समय में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन अभी यह लॉन्च होता कि इसके लॉन्च से पहले ही एक नई अफवाह में खबरों में अपनी जगह बना ली है. अब TENAA और FCC  पर इस स्मार्टफ़ोन को लेकर नई खबरें आने लगी हैं कि इस स्मार्टफ़ोन के 6GB वर्ज़न को यहाँ देखा गया है. और ये बात सच भी लग शायद इस स्मार्टफ़ोन को दो रैम वर्ज़ंस में लॉन्च किया जाए.

इस बार TENNA पर इस स्मार्टफ़ोन को 4GB और 6GB दोनों रैम वैरिएंट्स में देखा गया है. जो एक बढ़िया खबर कही जा सकती है. अगर ये स्मार्टफ़ोन इस तरह से लॉन्च होता है तो एय एक बढ़िया संकेत है. क्योंकि वनप्लस की ओर से अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. इसके साथ ही इसकी स्टोरेज क्षमता पर अगर नज़र डालें तो यह 32GB/4GB और 64GB/6GB रैम वैरिएंट्स में लॉन्च होगा. लेकिन अगर 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती तो बात कुछ और ही हो सकती है. लेकिन हम तो काल आशा ही कर सकते हैं. बाकि काम तो कंपनी ने करना है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7370 Hands on Hindi Video

अगर बात करें इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद स्पेक्स की तो इसके लिए बहुत ही अफवाहें और रुमर्स सामने आ चुके हैं. लेकिन फिर भी कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि इस अम्रतफ़ोन में 5.5-इंच की AMOLED डिस्प्ले आपको 1080×1920 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ मिलेगी साथ ही इसमें आपको क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर आपको मिलेगा जो आपको 2.15GHz की स्पीड देता है. और साथ ही अगर कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 16MP का रियर और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलने वाला है. साथ ही इसमें आपको 3000mAh क्षमता की बैटरी भी मिलने वाली है. फ़ोन में इसके अलावा आपको LTE सपोर्ट और एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलने वाला है.

इस स्मार्टफ़ोन को लेकर पहले भी कुछ खबरें आ चुकी हैं जिनमें एक खबर ये भी है कि कंपनी वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन के लॉन्च से पहले 30 लोगों को इस फ़ोन को रिव्यु करने का मौका दे रही है. रिव्यु करने के लिए यूजर्स कंपनी द्वारा दिए गए एक पेज पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं. कंपनी ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उसे वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन के लिए सही फीडबैक मिल सके.

इस फ़ोन को रिव्यु करने के लिए लोग दुनिया के किसी भी देश से अप्लाई कर सकते हैं. हालाँकि यह रजिस्ट्रेशन आसान नहीं है, रिव्यु करने के लिए इछुक यूजर्स को 500 शब्दों में बताना होगा कि आखिर उनको इस फ़ोन को रिव्यु करने के लिए क्यों चुना जाये. अगर आप इस फ़ोन को रिव्यु करने के लिए चुने जाते हैं तो फ़ोन रिव्यु होने के बाद आपको इस फ़ोन को कंपनी को वापस करना होगा. 

जो लोग इसके लिए चुने जायेंगे, उनको ये फ़ोन 13 से 20 जून के बीच मिलेगा. इसका ये भी मतलब है कि इस डेट के बाद ही कंपनी अपने वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन को पेश करेगी. वैसे आपको बता दें कि कंपनी वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन के साथ ही एक VR सेट भी पेश करेगी.

इसे भी देखें: हुवावे एक नए हॉनर 8 स्मार्टफ़ोन पर कर रहा है काम: लीक

इसे भी देखें: यू यूनिकॉर्न स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 4GB रैम से लैस

सोर्स:

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :