अपडेट के बाद कई नए फीचर्स इस फोन में जुड़ जाएंगे. इनमें स्टेटस बार आइकन ऑप्शन, फाइल इंक्रिप्शन के लिए सिक्योर बॉक्स, टच लेटेंसी, वीडियो के लिए कैमरा EIS, क्विक पे जैसे फीचर्स इस फोन में जुड़ जाएंगे.
इससे पहले कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन का मिडनाइट ब्लैक एडीशन लॉन्च किया था. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह फोन लिमिटेड नंबर में उपलब्ध होगा. पर कंपनी की ओर से यह नहीं बताया गया है कि कंपनी की ओर से कितनी यूनिट सेल के लिए उपलब्ध होंगी. कंपनी अपने इस ब्लैक वेरिएंट पर एक साल से काम कर रही थी.
इस डिवाइस में फीचर और स्पेशिफिकेशन पहले के वेरिएंट जैसे ही हैं. इस डिवाइस में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले है.इस डिवाइस में 6GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट मौजूद है. यह लिमिटेड एडीशन स्मार्टफोन सिर्फ 128GB वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम है. यह स्मार्टफोन 3400mAh की बैटरी से लैस है. यह बैटरी डैश चार्जिंग सपोर्ट करती है. यह स्मार्टफोन 24 मार्च से ग्लोबली उपलब्ध होगा. वही भारत में यह फोन 31 मार्च शाम 4 बजे से उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन की कीमत Rs. 34,999 है. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.