वनप्लस 2 स्मार्टफ़ोन मंगलवार को भी मिलेगा ओपन सेल में

Updated on 10-Jun-2016
HIGHLIGHTS

स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले (1920x1080p) रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. इसके साथ ही इसमें क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम भी दी गई है.

वनप्लस 2 स्मार्टफ़ोन मंगलवार को भी ओपन सेल के माध्यम से ख़रीदा जा सकता है. दरअसल वनप्लस इंडिया ने घोषणा की है कि मंगलवार को वनप्लस 2 की ओपन सेल फिर से आयोजित की जाएगी. इस ओपन सेल की शुरुआत अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर मंगलवार को सुबह 8 बजे से होगी. आपको बता दें कि, आज यानी की सोमवार को दोपहर 12-1 बजे कंपनी ने वनप्लस 2 स्मार्टफ़ोन की ओपन सेल का आयोजन किया था.

वनप्लस 2 को भारत में जुलाई में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 24,999 तय की गई है जो इसके 64GB मॉडल की कीमत है. स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले (1920x1080p) रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. इसके साथ ही इसमें क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम भी दी गई है.

स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का कैमरा ड्यूल-फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही इस कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और ऑटो फोकस भी दिया गया है. इसके साथ ही इसमें f/2.0 अपर्चर और 4K विडियो सपोर्ट भी है. इसके साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. फ़ोन यूएसबी-टाइप-C भी दिया गया है जैसा कि इसकी आ रही अफवाहों में कहा जा रहा था कि वह इसमें होगा. इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि इसके हार्डवेयर में ही कुछ बदलाव किये गए है. स्मार्टफ़ोन में बायीं ओर एक स्लाइडर बटन है. जिसके माध्यम से आपको नोतिफ़िकतिओन प्राप्त होंगी. साथ ही इसमें होम बटन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ दिया गया है. यह पांच फिंगरप्रिंट्स को अपने में स्टोर कर सकने में सक्षम है.

यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन है जो आपको LTE सपोर्ट के साथ मिल रहा है. इस स्मार्टफ़ोन में 3300mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है. साथ ही बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन ऑक्सीजन ओएस पर चलता है. लेकिन कंपनी का कहना है कि यह प्लेन वनिला एंड्राइड ओएस पर आधारित नहीं है और कुछ बदलावों के साथ आया है. रिमूवेबल बैक कवर के साथ, वनप्लस 2 चार अन्य बैक कवर्स के साथ लाया गया है जिनमे- बंबू, ब्लैक एप्रीकॉट, रोज़वुड और केवलर शामिल हैं.

गौरतलब हो कि, कंपनी ने बताया कि सोमवार को आयोजित सेल को शानदार प्रतिक्रिया मिली.

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :