OnePlus 13T के लॉन्च पर आई जबरदस्त जानकारी, प्रीमियम फोन में होगी 6200mAh की बैटरी

Updated on 01-Apr-2025
HIGHLIGHTS

OnePlus 13T स्मार्टफोन के अप्रैल महीने में आधिकारिक लॉन्च की जानकारी सामने आई है।

OnePlus के इस फोन को स्नैपड्रैगन 8 Elite और 6200mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

आइए जानते हैं कि आखिर फोन अप्रैल में कब आने वाला है।

OnePlus ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा कर दी है कि इस महीने ही चीन के बाजार में OnePlus 13T को लॉन्च किया जाने वाला है। यह एक कम्पैक्ट Flagship Phone होने वाला है, जो प्रीमियम डिजाइन और दमदार फीचर्स से लैस होने वाला है। इस फोन को कंपनी ने छोटी-स्क्रीन वाला पावरहाउस कहा जा रहा है। इसका मतलब है कि यह फोन पोर्टबिलिटी के साथ परफॉरमेंस का जबरदस्त मिश्रण है। हालांकि, OnePlus की ओर से इस फोन के सभी स्पेक्स अभी तक सामने नहीं रखे गए हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आगामी फोन को लेकर जल्द ही अन्य जानकारी भी सामने आने वाली है।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 Pro के लॉन्च से पहले धड़ाम करके गिरा Motorola Edge 50 Pro का दाम, 3 पॉइंट में समझें क्यों खरीदें

OnePlus 13T को लेकर अभी तक क्या सामने आया?

अगर रिपोर्ट आदि पर गौर किया जाए तो OnePlus 13T स्मार्टफोन में आपको एक 6.3-इंच की फ्लैट डिस्प्ले मिल वाली है, इसके अलावा फोन में 1.5K रेजोल्यूशन भी मिलेगी। इसका मतलब है कि छोटी स्क्रीन होने के बाद भी आपको शार्प विसुअल मिलने वले हैं। इस फोन के छोटे साइज़ के बाद भी आपको इस फोन में एक 80W की फास्ट चार्जिंग वाली एक 6200mAh की बैटरी मिलती है।

इस फोन को लेकर ऐसा भी माना जा रहा है कि इसमें स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर मिलने वाला है। इस फोन में आपको फ्लैगशिप लेवल की परफॉरमेंस भी मिलने वाली है। इसके अलावा इस फोन में आपको WindChaser का Gaming Engine भी मिलने वाला है। इसका मतलब है कि यह फोन गेमिंग के लिए भी बेस्ट हो सकता है।

हालांकि, अभी के लिए फोन का डिजाइन और इसे लेकर जानकारी सामने नहीं आई हैं लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन में दो कैमरा होने वाले हैं। मोक रेन्डर आदि से सामने आया है कि OnePlus 13T स्मार्टफोन Xiaomi Mi 11 Lite के जैसे कैमरा मॉड्यूल से लैस हो सकता है। लीक से यह भी पता चलता है कि OnePlus 13T स्मार्टफोन में आपको एक मेटल मिडल फ्रेम मिलने वाला है। इसके साथ साथ फोन में आपको ग्लास बैक भी मिलने वाली है।

OnePlus 13T के लीक स्पेक्स आदि को देखते हैं तो पता चलता है कि OnePlus Phone में आपको स्नैपड्रैगन 8 ऐलीट प्रोसेसर मिल सकता है। इस फोन को चीन के बाजार में 4,000 युआन यानि लगभग लगभग 550 डॉलर के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की सीधी टक्कर Oppo Find X8s से होने वाली है। यह भी एक छोटा कम्पैक्ट फोन है, इसमें एक 6.3-इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है, जो 1.5K रेजोल्यूशन से लैस है। इस फोन में Dimensity 9400 Plus प्रोसेसर और एक 5700mAh की बैटरी के साथ 50MP का मेन कैमरा भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: Infinix Note 50X VS Realme P3: 15 हजार की कीमत में किस फोन को खरीदना चाहेंगे आप

नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :