OnePlus 13 VS iQOO 13: 10 पॉइंट्स में जानें कौन सा फोन रहेगा बेस्ट

Updated on 04-Nov-2024

OnePlus 13 और iQOO 13 दोनों ही स्मार्टफोन्स स्नैपड्रैगन 8 Elite से लैस हैं, ऐसे में दोनों को ही पावरहाउस फोन्स कहा जा सकता है। दोनों ही प्रीमियम सेगमेंट में बेहतरीन स्मार्टफोन्स के तौर पर यूनीक डिजाइन के साथ सभी को टक्कर दे रहे हैं। दोनों ही फोन्स में हाई-क्वालिटी OLED डिस्प्ले मौजूद हैं, हालांकि OnePlus 13 Phone को Micro-Quad Curved 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एक Dolby Vision सपोर्ट से लैस डिस्प्ले पर चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इसके अलावा iQOO 13 में आपको 144Hz रिफ्रेश रेट मिल रहा है। दोनों ही फोन्स में आपको IP68/IP69 प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। इन दोनों ही फोन्स को इंडिया में जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है। आइए 10 बिंदुओं में जानते है कि आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है।

1. OnePlus 13 VS iQOO 13: डिस्प्ले

OnePlus 13 और iQOO 13 में एक 6.82-इंच की OLED डिस्प्ले हैं। हालांकि, इसके बाद भी दोनों डिस्प्ले में कुछ कुछ बदलाव आपको देखने को मिल रहा है। OnePlus 13 में आपको एक BOE X2 OLED 8T LTPO पैनल मिलता है। यह फोन में Micro-Quad Curved Design के साथ दिया गया है, इसके अलावा यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 2K रेजोल्यूशन सपोर्ट वाली डिस्प्ले है। इसमें आपको 4500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।

इसके अलावा अगर iQOO 13 को देखा जाए तो इसमें BOE Q10 OLED डिस्प्ले मिलती है, यह फ्लैट डिजाइन और 144Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। इस फोन को दुनिया का पहला ऐसा भी फोन कहा जा रहा है, जो OLED Circular Polarised Light Eye Protection सपोर्ट वाली डिस्प्ले से लैस है।

यह भी पढ़ें: Flipkart Sale: हजारों रुपये सस्ते मिल रहे ये बेहतरीन स्मार्टफोन, Festive Sale के बाद भी मिल रहा धमाका ऑफर

2. OnePlus 13 VS iQOO 13: Design

दोनों ही फोन्स में आपको प्रीमियम डिजाइन मिलता है, यह IP68/IP69 रेटिंग से भी लैस हैं। यानि दोनों ही फोन्स वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं। इन फोन्स को देखकर आसानी से पता चल सकता है कि आखिर किस कंपनी का फोन कौन सा है। इसके अलावा आपको बता देते है कि OnePlus 13 Phone में आपको एक अलर्ट स्लाइडर मिल रहा है। इसके अलावा iQOO 13 के सबसे यूनीक डिजाइन फीचर की बात करें तो इसमें आपको RGB LED Halo Light कैमरा मॉड्यूल के आसपास मिलती है।

3. OnePlus 13 VS iQOO 13: प्रोसेसर

दोनों ही फोन्स में नया नवेला क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में LPDDr5 RAM और UFS 4.0 स्टॉरिज मिलती है। OnePlus 13 में ज्यादा रैम का सपोर्ट मिलता है, इसमें आपको 24GB रैम और 1TB स्टॉरिज सपोर्ट मिलता है जबकि iQOO 13 में आपको 16GB रैम और 1TB स्टॉरिज मिलती है।

4. OnePlus 13 VS iQOO 13: बैटरी और चार्जिंग क्षमता

OnePlus 13 स्मार्टफोन में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W की Wired Charging और 50W की magnetic Wireless Charging से लैस है। हालांकि, फोन में आपको 10W की वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है। वहीं, iQOO 13 को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में आपको एक 6150mAh की बैटरी मिलती है। यह बैटरी 102W की Wired Charging से लैस है, हालांकि, इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग क्षमता नहीं मिलती है।

5. OnePlus 13 VS iQOO 13: कैमरा

OnePlus 13 स्मार्टफोन में एक 50MP का LYT 808 मेन कैमरा मिलता है, जो OIS से लैस है। इसके अलावा फोन में एक 50Mp का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। इसी कैमरा को मैक्रो कैमरा के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का LYT 600 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। iQOO 13 को देखते हैं तो इसमें एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का SONY IMX921 मेन कैमरा मिलता है, जो OIS से लैस है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 50MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: Jio VS Airtel: डेटा, कॉलिंग और Unlimited 5G, देखें कौन सी कंपनी दे रही बेस्ट रिचार्ज

6. OnePlus 13 VS iQOO 13: फ्रन्ट कैमरा

दोनों ही फोन्स में एक 32Mp का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। हालांकि दोनों ही फोन्स में अलग अलग सेन्सर का इस्तेमाल किया गया है, OnePlus 13 स्मार्टफोन में एक Sony IMX615 सेन्सर मिलता है। हालांकि, iQOO 13 में GalaxyCore GC32E1 सेन्सर मिलता है।

7. OnePlus 13 VS iQOO 13: सॉफ्टवेयर और कनेक्टिविटी

दोनों ही फोन्स को एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया गया है, हालांकि OnePlus 13 में अलग स्किन है, जबकि iQOO 13 में आपको OriginOS का सपोर्ट मिलता है।

दोनों ही फोन्स में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में डुअल स्टेरीओ स्पीकर, वाई-फ़ाई 7, Bluetooth 5.4, NFC, GPS और IR Blaster का भी सपोर्ट मिलता है।

8. OnePlus 13 VS iQOO 13: कलर ऑप्शन

OnePlus 13 को White Dew Dawn, Black Secret Realm और Blue Moment कलर में पेश किया गया है। इसके अलावा iQOO 13 को आप legend edition White, Track Edition Black, Nardo Gray और Isle of Man Green कलर में खरीदा जा सकता है।

9. OnePlus 13 VS iQOO 13: लॉन्च डेट

iQOO 13 को इंडिया के बाजार में इसी साल दिसंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा OnePlus 13 को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि यह फोन 2025 में इंडिया के बाजार में एंट्री लेने वाला है।

10. OnePlus 13 VS iQOO 13: प्राइस

OnePlus 13 को 12Gb/256GB. 12Gb/512GB, 16GB/512GB और 24GB/1TB स्टॉरिज में लॉन्च किया गया है, यह चीन में क्रमश: 4,499 युआन यानि लगभग 53,200 रुपये, 4,899 युआन यानि लगभग 58,000 रुपये, 5,299 युआन यानि लगभग 62,700 रुपये और 5,999 युआन यानि लगभग 71,000 रुपये में लॉन्च हुआ है।

इसके अलावा iQOO 13 को देखते हैं तो यह भी 12GB/256GB, 16GB/256GB, 12GB/512GB, 16GB512GB, और 16GB1TB स्टॉरिज मॉडल में लॉन्च हुआ है। इस फोन को क्रमश: 3,999 युआन यानि लगभग 47,300 रुपये, 4,299 युआन यानि लगभग 51,000 रुपये, 4,499 युआन यानि लगभग 53,200 रुपये, 4,699 युआन यानि लगभग 55,600 रुपये और 5,199 युआन यानि लगभग 61,500 रुपये में लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें: जहां नहीं पहुँच पाए Airtel-Jio और Voda, वहाँ BSNL ने शुरू कर दिया 4G, देखें फुल डिटेल्स

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :