OnePlus 13 Series Launch: आज आएंगे कंपनी के ‘बाहुबली’ फोन, ऐसे देखें लॉन्च इवेंट Live, जानें संभावित कीमत
OnePlus 13 Series Launch Event: OnePlus के फ्लैगशिप फोन आज यानी 7 जनवरी को लॉन्च होने वाला है. कंपनी OnePlus 13 और OnePlus 13R को पेश करेगी. यानी कंपनी के लिए आज काफी बड़ा दिन होने वाला है. OnePlus 13 सीरीज की कई डिटेल्स पहले ही लीक हो चुकी है. हम आपको इसके संभावित फीचर्स और लॉन्च इवेंट के बारे में बता रहे हैं.
OnePlus 13 Series लॉन्च इवेंट
OnePlus 13 Series को आज लॉन्च किया जाएगा. इसको आप लाइव देख सकते हैं. इसके लिए आपको कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जाना होगा. लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा. आप नीचे दिए गए वीडियो में भी OnePlus 13 Series लॉन्च इवेंट देख सकते हैं.
OnePlus 13 और OnePlus 13R की संभावित कीमत
पहले कीमत की बात कर लें तो OnePlus 13 की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 70,000 रुपये या उससे कम हो सकती है. जबकि इसका बजट वैरिएंट 50 हजार के आसपास लॉन्च हो सकता है. OnePlus 13 की कीमत इस बार ज्यादा रहने की वजह इसमें दिया गया Snapdragon 8 Elite चिपसेट है. हालांकि, सही कीमत के लिए हमें ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Ultra से OnePlus 12 तक..अभी गलती से भी न खरीदें ये 5 टॉप क्लास फोन, पैसे हो जाएंगे बर्बाद!
OnePlus 13 और OnePlus 13R के डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो OnePlus 13 और 13R दोनों अपने प्रीडेसेसर की तरह कर्व्ड डिस्प्ले ना होकर फ्लैट साइड्स के साथ आने वाले हैं. इससे फोन को एक नया लुक मिल रहा है. सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल अभी भी मौजूद है. लेकिन डिजाइन एलिमेंट जो कैमरा बंप को फोन के फ्रेम से कनेक्ट करता था, वह अब नहीं है.
इससे फोन ज्यादा क्लीन और मिनिमलिस्टिक लुक के साथ आता है. कंपनी इस बार OnePlus 13 को दो फिनिश-वेगन लेदर और ग्लास के साथ लॉन्च करेगी. दोनों ही फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएंगे. इससे फोन को धूल और पानी से रेजिस्टेंस से मिलेगा. हालांकि, OnePlus 13R में वेगन लेदर फिनिश या उस लेवल का वॉटर रेजिस्टेंस नहीं मिलेगा.
OnePlus 13 और OnePlus 13R के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो दोनों फोन में जबरदस्त 6,000mAh की बैटरी होगी. दोनों ही फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे. OnePlus 13 में Qualcomm का लेटेस्ट और बेहतरीन — Snapdragon 8 Elite चिपसेट होगा. OnePlus 13R में लास्ट-जेनरेशन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट होगा.
दोनों डिवाइस Android 15 आउट ऑफ-द-बॉक्स पर बेस्ड OxygenOS 15 पर चलेंगे. OnePlus 13 को 4 साल के Android अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी पैच मिलने की उम्मीद है. जबकि OnePlus 13R को 3 साल के Android अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी पैच मिल सकते हैं.
कैमरा की बात करें तो OnePlus 13 में 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-808 प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है. साथ में 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी हो सकता है. OnePlus 13R की लीक के अनुसार, इसमें 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस, 50-मेगापिक्सल के टेलीफोटो लेंस और एक 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो पहली बार होगा जब कंपनी R-सीरीज डिवाइस में टेलीफोटो लेंस देगी.
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile