क्वलकॉम के सबसे धमाकेदार प्रोसेसर, दमदार कैमरा और IP69 के साथ इस दिन एंट्री लेगी OnePlus 13 Series, नोट कर लें तारीख

Updated on 17-Dec-2024
HIGHLIGHTS

OnePlus 13 Series की लॉन्चिंग डेट सामने आई है।

OnePlus 13 Series में OnePlus 13 और OnePlus 13R स्मार्टफोन्स होंगे।

वनप्लस के इन फोन्स को आप लाइव स्ट्रीम के माध्यम से लॉन्च होते देख सकते हैं।

मंगलवार को OnePlus ने पुष्टि की कि वह 7 जनवरी को OnePlus 13 सीरीज का लॉन्च ईवेंट आयोजित करने वाला है। इस इवेंट को विंटर लॉन्च इवेंट नाम दिया गया है, जहां कंपनी OnePlus 13, OnePlus 13R और इसके साथ साथ अन्य कुछ प्रोडक्टस को भी लॉन्च कर सकता है, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लॉन्च की यह जानकारी जाने माने YouTuber और Tipster @AmreliaRuhez की एक X Post से मिल रही है। कंपनी अपने इस लॉन्च ईवेंट को YouTube जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लाइव-स्ट्रीम करने वाली है, इस ईवेंट को आप कंपनी के आधिकारिक YouTube Channel पर इंडिया में 9:30PM से देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आज इंडिया में लॉन्च हो रहा POCO M7 Pro 5G? इन 4 पॉइंट्स में समझें क्यों बेस्ट होगा ये फोन

OnePlus 13 को हम जानते है कि Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाने वाला है। यहाँ आपको यह भी बता देते है की यह प्रोसेसर क्वलकॉम का नया नवेला प्रोसेसर है, इसके अलावा OnePlus की ओर से OnePlus 13 Series के स्मार्टफोन्स कंपनी के नए नेवेले फोन्स हैं। इन्हें आप कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन भी कह सकते हैं।

OnePlus 13 सीरीज के लॉन्च से पहले ही कंपनी कई स्मार्टफोन्स के लिए Android 15-बेस्ड OxygenOS 15 अपडेट जारी कर चुकी है, ऐसे में ऐसा माना जा रहा है कि OnePlus 13 और OnePlus 13R दोनों ही OxygenOS 15 के साथ लॉन्च हो सकते हैं। इनमें कई नए फीचर्स और AI क्षमताएं भी आपको मिल जाने वाली हैं।

इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बताया देते है कि OnePlus 13 में 2K रेजोल्यूशन के साथ क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होने की संभावना है। वहीं, OnePlus 13R में 1.5K रेजोल्यूशन वाला फ्लैट पैनल डिस्प्ले हो सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा।

इन स्मार्टफोन्स में बेहतर डिस्प्ले तकनीक भी होगी, जो ग्रीन लाइन इश्यू जैसी समस्याओं को रोकने का काम करने वाली हैं। इसके अलावा, OnePlus 13 में IP68/69 रेटिंग भी मिलेगी, जिससे यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बन जाने वाला है। यह स्मार्टफोन अब तक के किसी भी अन्य OnePlus स्मार्टफोन की तुलना में सबसे ज्यादा सालों के सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आ सकता है।

OnePlus 13R 5G के स्पेक्स और फीचर

विंटर इवेंट में OnePlus 13R को भी लॉन्च किया जाने वाला है। इसमें 6.78-इंच की AMOLED स्क्रीन मिलने की संभावना है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिल सकती है।

OnePlus 13 की ही तरह इस फोन में भी Android 15-बेस्ड OxygenOS 15 मिलने वाला है। इसमें भी 6000mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। यह फोन OnePlus 12R की तुलना में पतला भी हो सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP + 8MP + 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है। वहीं, 16MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani की Jio और Bharti Airtel ने इस रिचार्ज के साथ मचाई खलबली, 2025 के लिए रहेंगे बेस्ट चॉइस, कीमत से लेकर बेनेफिट तक सब देखें

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :