OnePlus 13 को कंपनी ने कुछ दिन पहले ही भारत में लॉन्च किया था. अब इस फ्लैगशिप फोन की सेल आज से भारत में शुरू हो गई है. अभी OnePlus 13 को खरीदने पर कंपनी बंपर छूट का भी फायदा दे रही है. आप इस डिस्काउंट का लाभ Amazon से उठा सकते हैं. इस फोन को खरीदने पर एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट, लॉन्च सेल ऑफर्स और दूसरे ऑफर्स दिए जा रहे हैं.
इससे OnePlus 13 की कीमत बेहद कम हो जाती है. अगर आप भी इस फोन को लेने की सोच रहे हैं तो अभी अच्छा मौका है. अर्ली बायर्स के लिए यह फोन खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है. आपको बता दें कि इस फोन को 69,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. लेकिन, ऑफर की वजह से आप इसकी कीमत को काफी कम कर सकते हैं.
आगे बढ़ने से पहले आपको OnePlus 13 की कीमत के बारे में पूरी डिटेल्स बता देते हैं. OnePlus 13 के बेस वैरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 69,999 रुपये रखी गई है. इसके दूसरे वैरिएंट में आपको 16GB रैम के साथ 512GB का स्टोरेज मिलेगा. इसके लिए आपको 76,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. जबकि इसके टॉप वैरिएंट में 24GB रैम के साथ 1TB का स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 89,999 रुपये रखी गई है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Ultra से OnePlus 12 तक..अभी गलती से भी न खरीदें ये 5 टॉप क्लास फोन, पैसे हो जाएंगे बर्बाद!
OnePlus 13 की पहली सेल को खास बनाने के लिए कंपनी इस फोन पर इंप्रेसिव डील्स और छूट ऑफर कर रही है. इस फोन को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह डिस्काउंट इसके तीनों ही वैरिएंट पर दिया जा रहा है. इसके अलावा फोन पर 18 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.
बैंक ऑफर के अलावा Amazon एक्सचेंज पर 7000 रुपये का एडिशनल बोनस भी दे रहा है. इससे फोन के 12GB RAM वैरिएंट की कीमत कई हजार कम हो जाती है. इससे आप इसे 45 हजार से भी कम में खरीद सकते हैं. यानी यह एक अच्छी डील बन जाती है. हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके फोन और ब्रांड-मॉडल पर डिपेंड करती है.
OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 6.82-इंच LTPO QHD+ स्क्रीन दी गई है. इसके बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसके साथ अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो लेंस भी इतने ही मेगापिक्सल के हैं. फोन में सबसे पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है. इसमें 6000mAh बैटरी 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग