OnePlus जल्द अपने नए फ्लैगशिप फोन OnePlus 13 को भारत में लॉन्च करने वाला है. यह कंपनी का सबसे पावरफुल फोन होने वाला है. इसमें कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं जो लोगों को काफी पसंद आने वाले हैं. इसमें एक और जबरदस्त फीचर दिए जाने की चर्चा है.
अगर यह फीचर OnePlus 13 के साथ आता है. फोन आपका चोरों से सेफ रहेगा. चोरी तो छोड़िए चोर इसको हाथ लगाने से पहले भी सोचेंगे. हम बात कर रहे हैं एक एक नए एंटी-थेफ्ट फीचर की. यह फीचर OnePlus के फ्लैगशिप फोन के साथ आ सकता है. इस तरह का फीचर Google Pixel फोन में हम देख चुके हैं.
लेकिन, OnePlus 13 के साथ आने वाला एंटी-थेफ्ट फीचर उससे भी एक कदम आगे होगा. अभी फोन चोरी करने के बाद चोर उसे सबसे पहले बंद कर देते हैं. इससे गूगल के Find My Device का इस्तेमाल कर फोन को ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है. इस दिक्कत को OnePlus 13 में दूर किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Apple से छिना ताज, Nvidia बनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी, AI ने बदल दी किस्मत
कंपनी इसके लिए बिल्ट-इन फीचर दे सकती है. आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने OxygenOS 15 का Open Beta OnePlus 12 के लिए किया था. इसके पावर मेन्यू में एक लेबल के जरिए दिखाया गया था कि फोन बंद होने के बाद भी इसको ट्रैक किया जा सकता है. हालांकि, बाद में कंपनी ने स्टेबल वर्जन से इसको हटा दिया था.
एंड्रॉयड ऑथोरिटी ने वनप्लस के हवाले से बताया था कि इस फीचर के सपोर्ट के लिए OnePlus 12 में जरूरी हार्डवेयर का सपोर्ट नहीं था. OnePlus 12 में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो बंद होने पर ट्रैकिंग को सपोर्ट नहीं करता है.
हालांकि, Qualcomm ने कहा है कि लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट में दिया गया FastConnect 7900 प्लेटफ़ॉर्म इस फीचर को सपोर्ट करता है. हालांकि, इसको दे ना देना मोबाइल कंपनी पर निर्भर करता है. OnePlus 13 में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है. इसके वर्ल्ड वाइड रिलीज के बाद ही साफ हो पाएगा कंपनी इसमें फिर से एंटी-थेफ्ट फीचर देती है या नहीं.
यह भी पढ़ें: बम की तरह फटा iPhone, बाल-बाल बची जान, कमरे की दीवार-बेड को भारी नुकसान, Apple ने दी सफाई