दुनिया के सबसे ताकतवर प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ OnePlus का नया Flagship Killer, प्राइस और स्पेक्स हैं बवाल
Xiaomi और iQOO के बाद OnePlus का नया फोन लॉन्च।
OnePlus 13 को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Elite पर लॉन्च किया है।
इस फोन को आने वाले कुछ समय में चीन के बाहर इंडिया और अन्य बाजारों में लॉन्च किया जाने वाला है।
Xiaomi और iQOO के बाद, अब वनप्लस ने भी Snapdragon 8 Elite चिप के साथ अपने नए नेक्स्ट जेन फोन को लॉन्च कर दिया दिया है, इस ऐसे भी कहा जा सकता है कि OnePlus ने दुनिया के सबसे ताकतवर प्रोसेसर के साथ अपने नए Flagship Killer Phone को लॉन्च कर दिया है। यहाँ हम OnePlus 13 स्मार्टफोन केए बात कर रहे हैं, इस फोन को चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।
ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन को आने वाले कुछ समय में इंडिया के बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इसके अलावा इस फोन को अन्य बाजारों में भी आने वाले समय में ही एंट्री मिल सकती है। वनप्लस 13 में अपने अपनी ही पीढ़ी के पिछले फोन यानि OnePlus 12 के मुकाबले बहुत से अपग्रेड देखे जा सकते हैं। यहाँ हम आगे इन अपग्रेड्स की चर्चा भी करने वाले हैं। आइए OnePlus 13 के डिजाइन से शुरू करते हैं।
OnePlus 13 का डिज़ाइन
डिज़ाइन के मामले में कंपनी ने नए फोन में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं, देखने में फोन वनप्लस 12 के जैसा ही नजर आता है, इसका मतलब है कि OnePlus 13 और OnePlus 12 आपको देखने में लगभग लगभग एक जैसे ही लगने वाले हैं। इसमें बैक पर एक उठा हुआ/उभरा हुआ राउन्ड कैमरा रिंग है, लेकिन इस बार फ्रेम बॉक्सी है। वनप्लस 13 में फ्लैट डिस्प्ले है, जबकि वनप्लस 12 में कर्व्ड डिस्प्ले था।
OnePlus 13 के मुख्य फीचर और प्राइस
वनप्लस 13 में 6.82-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 2K रेज़ॉल्यूशन सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर, Dolby Vision, HDR10+ सपोर्ट करता है, और इसमें एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
यह भी पढ़ें: iQOO 13 vs Xiaomi 15: दोनों ही लेटेस्ट धुरंधर एक दूसरे से कितने अलग, देखें दोनों का कम्पैरिजन
फोन को Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर लॉन्च किया गया है, इसमें दो प्राइम कोर 4.32 GHz और छह परफॉर्मेंस कोर 3.53 GHz पर चलते हैं। वनप्लस ने डिवाइस को चीन में 24GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ पेश किया है, फोन में लेटेस्ट Android 15 पर आधारित OxygenOS 15 का सपोर्ट भी मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए OnePlus 13 स्मार्टफोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इस सेटअप में एक 50MP का मेन कैमरा OIS के साथ, 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर 3x ऑप्टिकल जूम के साथ, और 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिल रहा है, इसी कारण फोन एक दमदार फोन के तौर पर उभर रहा है।
यह भी जानकारी के लिए आपको बता देते है कि नए वनप्लस 13 में 6000mAh की बैटरी है, जो 100-वॉट फास्ट चार्जिंग, 50-वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग, और मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट के साथ आती है। ऐसा ही कुछ हम iPhone में भी देख चुके हैं, आपने इस डिवाइस के MagSafe चार्जर को तो देखा ही होगा।
OnePlus 13 का प्राइस
यहाँ इस फोन की सबसे बड़ी खासियत केए बात शुरू होने वाली है, असल में वनप्लस 13 को इसी पीढ़ी के पुराने यानि OnePlus 12 के मुकाबले कुछ ज्यादा कीमत में लॉन्च किया गया है। वनप्लस 12 की चीन में कीमत CNY 4,299 (लगभग ₹50,000) थी, जबकि वनप्लस 13 की चीन में शुरुआती कीमत CNY 4,499 (लगभग ₹53,000) है। इसका सीधा सा मतलब है कि OnePlus 13 को ज्यादा प्राइस में लॉन्च किया गया है।
अब इस प्रोसेसर के साथ बाजार में पहले से ही Xiaomi 15 Series और iQOO 13 Phones मौजूद हैं, यह भी इंडिया में लॉन्च नहीं हुए हैं, लेकिन अब देखना होगा कि आखिर इन तीन एक जैसे प्रोसेसर के साथ आने वाले फोन्स में एक दूसरे के मुकाबले क्या समानता और क्या अंतर हैं।
यह भी पढ़ें: लावा अग्नि 3 बनाम मोटोरोला एज 50 फ्यूज़न: 25 हजार के अंदर कौन सा फोन बेस्ट
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile