लॉन्च हुआ ‘बाहुबली फोन’ OnePlus 13, 6000mAh बैटरी के साथ सबसे फास्ट प्रोसेसर, जानें कीमत और फीचर्स
OnePlus ने अपने एक इवेंट में OnePlus 13 और OnePlus 13R को लॉन्च कर दिया है. OnePlus 13 Series कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज है. विंटर लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने OnePlus 13 और OnePlus 13R को पेश किया है. दोनों ही फोन तगड़े प्रोसेसर, कैमरा और कई जबरदस्त फीचर्स के साथ आते हैं.
OnePlus 13 की कीमत
OnePlus 13 की कीमत 69,999 रुपये से शुरू होती है. इस कीमत पर इसके 12GB+256GB वैरिएंट को खरीद सकते हैं. इसके 16GB+512GB वैरिएंट की कीमत 71,999 रुपये से शुरू होती है. जबकि इसके टॉप मॉडल में 1TB स्टोरेज के साथ 24GB रैम दिया गया है जिसकी कीमत 84,999 रुपये रखी गई है. फोन को खरीदने पर ICICI बैंक के कार्ड होल्डर को 5 हजार का एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. फोन की ओपन सेल 10 जनवरी से शुरू होगी.
OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल नैनो सिम के साथ आने वाला OnePlus 13 Android 15 बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करता है. इस फोन में पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर Adreno 830 GPU के साथ दिया गया है. इस फोन में 24GB तक रैम के साथ 1TB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया नहीं जा सकता है.
फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ 50MP का टेलीफोटो लेंस और एक 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है. फोन के कैमरे के साथ 5th-Gen Hasselblad की ब्रांडिंग दी गई है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग
OnePlus 13 में 6.82-इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इसका रेज्योलूशन 1440 x 3168 पिक्सल का है. फोन में HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है. फोन की स्क्रीन 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है.
बैटरी की बात करें तो इस फोन में आपको बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी. OnePlus 13 में 6000mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है जबकि 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इस फोन को केवल 36 मिनट में 1 से 100% तक चार्ज किया जा सकता है. पानी और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP68 & IP69 रेटिंग दी गई है. इसके अलावा फोन के साथ कई AI फीचर्स का भी सपोर्ट दिया गया है.
इसके साथ कंपनी ने इवेंट में OnePlus Buds Pro 3 को भी लॉन्च किया है. जिसकी कीमत भारत में 11,999 रुपये रखी गई है. जबकि OnePlus AIRVOOC 50W Magnetic Charger की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है. कंपनी ने OnePlus Magnetic Cases भी लॉन्च किए हैं, जिसकी कीमत 1,299 रुपये रखी गई है.
यह भी पढ़ें: iPhone के Live Voicemail फीचर से परेशान? इस आसान तरीके से हो जाएगा बंद, कॉल का जवाब नहीं देने पर नहीं होगा एक्टिवेट
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile