लेटेस्ट फ्लैगशिप OnePlus 13 सीरीज आज भारत में लॉन्च होने वाली है।
OnePlus 12 इस समय Flipkart पर तगड़े डिस्काउंट पर उपलब्ध है।
यहाँ ग्राहक बिना किसी बैंक ऑफर के 12000 रुपए से भी ज्यादा की छूट पा सकते हैं।
लेटेस्ट फ्लैगशिप OnePlus 13 सीरीज आज भारत में लॉन्च होने वाली है, उससे पहले ही इसकी पिछली जनरेशन OnePlus 12 इस समय Flipkart पर तगड़े डिस्काउंट पर उपलब्ध है। अगर आप एक नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस फोन के साथ आप एक किफायती दाम पर प्रीमियम डिजाइन, बढ़िया कैमरा और पॉवरफुल परफॉर्मेंस पा सकते हैं। यहाँ ग्राहक बिना किसी बैंक ऑफर के 12000 रुपए से भी ज्यादा की छूट पा सकते हैं। आइए देखते हैं वनप्लस 12 की पूरी डील…
OnePlus 13 के लॉन्च से पहले बेहद सस्ता हुआ OnePlus 12
वनप्लस 12 फ्लिपकार्ट पर 52,946 रुपए (12GB + 256GB) में लिस्टेड है, जो इसकी असली कीमत पर बिना किसी बैंक ऑफर के सीधे 12053 रुपए का डिस्काउंट है। अगर आपके पास फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड है, तो आप इस हैंडसेट पर 5% का डिस्काउंट पा सकते हैं, जिससे स्मार्टफोन की कीमत घटकर लगभग 50000 रुपए हो जाएगी।
इसके अलावा, ग्राहक 1862 रुपए प्रतिमाह से शुरू होने वाले EMI ऑप्शन को भी चुन सकते हैं। इस स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग कलर ऑप्शंस – ग्लेशियर व्हाइट, फ़्लोई एमराल्ड और सिल्की ब्लैक में खरीदा जा सकता है।
वनप्लस 12 स्मार्टफोन 6.82-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले ऑफर करता है जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट, HDR10+, डॉल्बी विज़न और 1440 x 3168 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। यह स्क्रीन 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी ऑफर करती है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस आता है। इसे 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज का साथ दिया गया है।
यह डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर आधारित ऑक्सिजन ओएस 14 पर काम करता है और इसे नए फीचर्स और डिजाइन अपग्रेड्स के साथ जल्द ही ऑक्सिजन ओएस 15 भी मिल जाएग। यह हैंडसेट एक 5400mAh की बैटरी पर चलता है जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैमरा के मामले में यह स्मार्टफोन तीन कैमरों के साथ आता है, जिनमें 50MP प्राइमरी शूटर, 64MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस और 48MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। सेल्फ़ी के लिए इस स्मार्टफोन में एक 32MP का फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा दिया है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।