OnePlus 13 Launch: 6000mAh की बैटरी के साथ आएगा फोन, लॉन्च से पहले ही देख लें टॉप ऑल्टरनेटिव

OnePlus 13 Launch: 6000mAh की बैटरी के साथ आएगा फोन, लॉन्च से पहले ही देख लें टॉप ऑल्टरनेटिव
HIGHLIGHTS

OnePlus 13 का लॉन्च बेहद करीब आ गया है।

OnePlus 13 को 6000mAh की पावरहाउस बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले ही इसके टॉप ऑल्टरनेटिव जरूर देख लें।

OnePlus अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन OnePlus 13 को लॉन्च करने की सभी तैयारी कर चुका है, इस फोन को 31 October, 2024 को लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि, इस फोन को शुरुआत में चीन के बाजार में ही लॉन्च किया जाने वाला है, इसके बाद इसे भारत में एंट्री मिल सकती है। इस फोन में कई अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं, जो इसकी पीढ़ी के पुराने फोन से काफी अलग होने वाले हैं। इस फोन को 2025 की शुरुआत में भारत में भी लॉन्च करने केए बात कही जा रही है, आइए इस फोन के लॉन्च से पहले ही इसके स्पेक्स और इसके टॉप ऑल्टरनेटिव देख लेते हैं।

OnePlus 13 Launch and What to Expect?

OnePlus 13 के लॉन्च के बारे में आप जानते ही हैं। हालांकि इसके अलावा इस फोन में इसी पीढ़ी के पुराने फोन केए 5400mAh की बैटरी के स्थान पर एक 6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसका मतलब है कि फोन में OnePlus 12 के मुकाबले एक बड़ी बैटरी होने वाली है। इतना ही नहीं, नया फोन 100W की Wired Charging से भी लैस होने वाला है। फोन में आपको 50W की Wireless Charging भी मिलने वाली है। हालांकि इस फोन में आपको नया ये देखने को मिलने वाला है कि इसमें Magnetic Feature मिलेगा।

OnePlus 13 Launch: फोन में मिलने वाला अन्य फीचर

OnePlus 13 को देखते हैं तो यह भी सामने आ रहा है कि फोन में एक नया डिजाइन होने वाला है। इस फोन में आपको एक माइक्रो-क्वाड-Curved डिस्प्ले मिलने वाली है। इसके अलावा फोन में एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल भी होने वाला है। इसे ऐसा भी कह सकते है कि फोन को एक नए ही डिजाइन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Jio Payments को RBI का अप्रूवल, अब जियो से कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट, Paytm की बढ़ी टेंशन

OnePlus 13 Launch: डिस्प्ले के बारे में क्या सामने आया है?

अगर डिस्प्ले को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन को एक 6.7-इंच केए Oriental X2 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है, इसे BOE की ओर से निर्मित किया गया है, इसके अलावा इसमेन आपको HDR10+ के साथ Dolby Vision का सपोर्ट भी मिल रहा है। डिस्प्ले पर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया जा रहा है।

फोन में कवलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर मिलने वाला हिय। आइल अलावा फोन में 24GB तक की रैम और 1TB स्टॉरिज भी मिल रही है। स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप को देखा जा सकता है। इस फोन में एक 50MP का मेन सेन्सर एक 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और एक 50MP का ही अल्ट्रावाइड लेंस मिलने वाला है। फोन को कलरOS 15 के साथ चीन में एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया जाएगा।

  • आइए अब जानते है कि आखिर OnePlus Phone को टक्कर देने के लिए बाजार में पहले से ही कौन से स्मार्टफोन मौजूद हैं। यहाँ आप OnePlus 13 के टॉप ऑल्टरनेटिव Mobile Phones को देख सकते हैं।

iQOO 13

Xiaomi के बाद, अब iQOO ने भी पुष्टि की है कि क्वालकॉम के आने वाले चिपसेट का नाम स्नैपड्रैगन 8 एलाइट होगा, जो स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 की पीढ़ी का ही नया प्रोसेसर होने वाला है। जिंगडोंग ने खुलासा किया है कि iQOO 13 इसी चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने यह भी दावा किया कि इसमें CPU, GPU और NPU परफॉरमेंस में महत्वपूर्ण सुधार होंगे।

अब डिस्प्ले की बात करें, तो iQOO 13 में 2K रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82-इंच का OLED पैनल होगा। इसके अलावा, इसमें BOE द्वारा विकसित 2K Q10 एवरेस्ट डिस्प्ले होने की पुष्टि हो चुकी है, जो डिस्प्ले तकनीकों और समाधानों में विशेषज्ञता रखती है।

यह भी पढ़ें: 15000 रुपये में आने वाले बेस्ट Mobile Phone, 5G की ताकत और शानदार स्पेक्स

Xiaomi 14

हालांकि यह कंपनी का टॉप एंड मॉडल नहीं है, इसके अलावा भी Xiaomi 14 5G को एक बेहतरीन कम्पैक्ट फ्लैग्शिप फोन के तौर पर देखा जा सकता है। इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 90W की फास्ट Wired Charging वाली एक 4610mAh की बैटरी मिलती है।

Vivo X100

Vivo X100 6.78-इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 2800 x 1260 पिक्सल (1.5K) रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती हैं। परफॉर्मेंस के लिए X100 एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने के नाते ज्यादा पॉवरफुल वर्तमान जनरेशन के मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 चिपसेट से लैस है। इस प्रोसेसर को LPDDR RAM और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

Google Pixel 9

Pixel 9 स्मार्टफोन में गोरिला ग्लास Victus 2 का प्रोटेक्शन मिलता है। इसमें आपको 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। Pixel 9 स्मार्टफोन में Tensor G4 चिप मिलता है, जो 8 Core configuration मिलता है। Pixel 9 स्मार्टफोन में एक 50MP का प्राइमेरी सेन्सर मिलता है, इसके अलावा फोन में आपको एक 48MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मिलता है। फ्रन्ट कैमरा अभी भी वैसा ही है, जैसा पिछले फोन में था।

यह भी पढ़ें: Jio Diwali Dhamaka Offer: करें ये रिचार्ज और मिलेंगे 3350 रुपये के बेनेफिट

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo