नए रंग रूप में लॉन्च हुआ OnePlus 12R, चेक करें प्राइस और सेल डीटेल

नए रंग रूप में लॉन्च हुआ OnePlus 12R, चेक करें प्राइस और सेल डीटेल
HIGHLIGHTS

OnePlus 12R नए रंग रूप में पेश कर दिया गया है।

कुछ समय पहले फोन को Genshin Impact Model में भी लॉन्च किया गया था।

अब इस फोन को Sunset Dune Color ऑप्शन में भी उपलब्ध करा दिया गया है।

OnePlus की ओर से OnePlus 12R के अलग अलग मॉडल लॉन्च किए जा रहे हैं। अभी कुछ समय पहले ही कंपनी ने इसी स्मार्टफोन को Genshin Impact Model को लॉन्च किया था। हालांकि, अब कंपनी ने फोन को एक नए रंग रूप में लॉन्च कर दिया है। अब फोन को नए Sunset Dune Color ऑप्शन में भी खरीदा जा सकता है।

गौरतलब हो कि, फोन के स्पेक्स और आदि में कोई बदलाव नहीं हुआ है। केवल फोन को एक नए कलर में पेश किया गया है। आइए जानते है कि OnePlus 12R के इस नए मॉडल का प्राइस क्या है और इसकी सेल कब होने वाली है।

OnePlus 12R के नए कलर मॉडल का प्राइस क्या है?

  • OnePlus 12R Sunset Dune Color Model को कंपनी ने 42,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है।
  • यह फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत है।
  • OnePlus 12R के इस नए कलर मॉडल की सेल 20 जुलाई से शुरू होने वाली है।
  • अगर आपके पास ICICI Bank और OneCard Credit Cards हैं तो आप 3000 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके अलावा, आपको बता देते हैं कि अगर आप इस फोन को खरीदते हैं तो आपको OnePlus Buds 3 फ्री में मिलने वाले हैं।

OnePlus 12R के स्पेक्स और फीचर

OnePlus 12R स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की Oriental AMOLED LTPO डिस्प्ले मिलती है, यह 1264×2780 पिक्सेल रेजोल्यूशन से लैस है। इसके अलावा इसमें 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले पर ग्राहकों को गोरिला ग्लास Victus 2 का प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। इस फोन में आपको एल्युमिनियम अलॉइ मेटल मिडल फ्रेम मिलता है। इसके अलावा फोन में बैक पर ग्लास बॉडी मौजूद है।

OnePlus 12R Specifications

OnePlus 12R Specifications

Feature Details
Model OnePlus 12R (Sunset Dune Color)
Price ₹42,999 (8GB RAM + 256GB Storage)
Sale Date 20 July 2024
Discount ₹3,000 off with ICICI Bank and OneCard Credit Cards
Freebies OnePlus Buds 3
Display 6.78-inch Oriental AMOLED LTPO, 1264×2780 pixels, 4500 nits peak brightness, Gorilla Glass Victus 2
Build Aluminum alloy metal middle frame, glass back
Processor Snapdragon 8 Gen 2
RAM Up to 16GB
Storage Up to 1TB
Operating System Android 14
Rear Camera 50MP Sony IMX890 with OIS, 8MP ultrawide, 2MP macro
Front Camera 16MP
Battery 5500mAh with 100W SUPERVOOC fast charging
  • स्मार्टफोन की परफॉरमेंस को देखते हैं तो इसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, जो पिछले साल का फ्लैग्शिप प्रोसेसर है।
  • इस प्रोसेसर के साथ बहुत से Flagship Phones को 2023 में लॉन्च किया गया था। हालांकि इस साल फोन Snapdragon 8 Gen 3 पर लॉन्च किए जा रहे हैं।
  • इसके अलावा फोन में 16GB तक रैम सपोर्ट मिलती है। फोन में 1TB स्टॉरिज का भी प्रावधान है। फोन को एंड्रॉयड 14 पर पेश किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए OnePlus 12R (OnePlus Ace 3) में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का Sony IMX890 सेन्सर मिलता है, इसमें OIS का सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा इस फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। सेल्फ़ी के लिए फोन में 16MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। फोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है। इस बैटरी के साथ आपको 100W की SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo