दीवाली के नजदीक आते ही सेल और डिस्काउंट के अलावा डील्स आदि की बातें सभी जगह होना शुरू होने लगती हैं। जहां देखा वहाँ आपको यही सुनाई देता है। हर साल की तरह इस बार भी OnePlus अपने लेटेस्ट 5G फोन और अन्य प्रोडक्टस पर भारी छूट दे रहा है। दीवाली की सेल चल रही है, हालांकि आज Dhanteras 2024 को इस साल का आखिरी दिन है। यह सेल Amazon India पर पिछले लगभग एक महीने से चल रही है। इस सेल में आखिरी दिन भी आपको कई तगड़े डिस्काउंट और ऑफर दिए जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ आपको OnePlus 12R पर भी देखने को मिलने वाला है।
यहाँ आपको बता देते है कि OnePlus 12R पर आपको बेहतरीन छूट दी जा रही है, जिसके बाद आप फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको जानकारी दे देते हैं कि Amazon हाल ही में लॉन्च हुए नए स्मार्टफोनों और टैबलेट्स पर भी बेहतरीन डील और डिस्काउंट ऑफर कर रहा है।
भारत में चल रही Amazon सेल के आखिरी दिन OnePlus 12R स्मार्टफोन ₹3000 तक की फ्लैट छूट पर सेल किया जा रहा है। इस फोन में कुल 3 वेरिएंट्स हैं, जिसमें 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत ₹35,999 है, 8GB + 256GB वेरिएंट ₹37,999 में सेल हो रहा है, और हाई-एंड 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ₹40,999 है।
यह भी पढ़ें: दीवाली 2024 पर मनमोहक आतिशबाजी को कैमरा में कैद करने के लिए ये 5 स्मार्टफोन्स हैं बेस्ट
आपको बता देते है कि यह ₹3000 की फ्लैट छूट तीनों वेरिएंट्स पर लागू होती है। इसके अलावा, OnePlus 12R स्मार्टफोन पर Amazon लगभग ₹25,700 तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है, इसमें आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके नए OnePlus 12R को खरीद सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है। Amazon की यह सेल आज ही समाप्त हो रही है। ऐसे में आपको इस ऑफर का लाभ आज ही उठाना होगा, क्योंकि हो सकता है कि कल से आपको यह फोन इस प्राइस में न मिले।
लेटेस्ट OnePlus 12R स्मार्टफोन 6.78 इंच के AMOLED ProXDR डिस्प्ले के साथ LTPO4.0 तकनीक से लैस है। यह डायनामिक 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। इसमें एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैबलाइजेशन (EIS) के साथ 50MP सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर शामिल है।
इसके साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस Sony IMX355 सपोर्ट करता है और 2MP मैक्रो लेंस भी इस फोन में है। इसके अलावा, डिस्प्ले पर फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है, जो बेहतरीन वीडियो कॉल और सेल्फी लेने के लिए बेस्ट है।
OnePlus 12R स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ आता है और ग्राफिक्स-इंटेन्सिव कामों के लिए फोन में Adreno 740 GPU भी शामिल है। OnePlus 12R स्मार्टफोन में 16GB LPDDR5X RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। लेटेस्ट OnePlus 12R स्मार्टफोन बड़ी 5500 mAh बैटरी के साथ आता है, जिसे इसके बॉक्स में दिए गए 100W एडेप्टर के जरिए तेजी से चार्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 3 रुपये दिन के खर्च में 300 दिन की वैलिडिटी, फ्री कॉलिंग वाला BSNL प्लान, Jio-Airtel की बजा रहा बैंड