OnePlus 13R के लॉन्च से पहले औंधे मुंह गिरी OnePlus 12R की कीमत, मिल रहा 10000 रुपये का भयंकर डिस्काउंट, देखें नई कीमत
OnePlus 13R के लॉन्च से पहले ही OnePlus 12R का प्राइस गिर गया है।
OnePlus 12R को इस समय आप Amazon India से 7000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।
OnePlus 12R में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर है। फोन में एक 1.5K AMOLED डिस्प्ले है।
OnePlus 12R अपने प्रीमियम फीचर्स के लिए जाना जाता है। इस फोन पर इस समय OnePlus 13R के लॉन्च से पहले ही भयंकर प्राइस ड्रॉप हुआ है। OnePlus 13R को 7 जनवरी को लॉन्च किया जाने वाला है, हालांकि, इस लॉन्च से पहले इस समय OnePlus 12R को बेहद ही सस्ते में खरीदा जा सकता है। अगर हम 16GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल की बात करें तो इस फोन को 45,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि, इस समय फोन पर 10000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद फोन को आप 35,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
OnePlus 12R अपने दमदार स्पेक्स और फीचर्स आदि के लिए जाना जाता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इस फोन में आपको एक 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलती है। फोन में एक पावरफुल कैमरा सेटअप भी है। इन सब फीचर के साथ फोन पर यह डिस्काउंट दमदार डिस्काउंट कहा जा सकता है।
OnePlus 12R पर भयंकर प्राइस कट
OnePlus 12R को इस समय 38,999 रुपये की कीमत में Amazon पर लिस्ट किया गया है। इस फोन की कीमत 45,999 रुपये से घटकर इतनी हुई है। हालांकि, आप ICICI Bank Credit Card का इस्तेमाल करके लगभग 3000 रुपये की और बचत कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप उन लोगों में से हैं जो और भी ज्यादा पैसों की बचत करने वाले हैं तो आप Exchange offer का भी लाभ ले सकते हैं। इसके बाद आप फोन पर और भी ज्यादा पैसे कम कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी होना जरूरी है।
लगे हाथ OnePlus 12R के फीचर भी जाने ही लें!
OnePlus 12R स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की AMOLED ProXDR डिस्प्ले मिलती है, फोन में यह डिस्प्ले आपको 1.5K रेजोल्यूशन से लैस होकर ही मिल रही है। इसके अलावा, फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। इसमें Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन भी मिलता है।
OnePlus 12R में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इसके अल्वा इसमें आपको एक 50MP का Sony IMX890 में कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी दिया जा रहा है, फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। OnePlus 12R में एक 5500mAh की बैटरी 100W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है।
OnePlus 13R को लेकर क्या सामने आया है?
वनप्लस 13R में 6,000mAh की बैटरी होने वाली है, कंपनी ने इस बात की पुष्टि कर दी है। फोन को दो अलग अलग कलर ऑप्शन में लाने की भी जानकारी मिल रही है। OnePlus 13R को Nebula Noir और Astral Trail कलर में लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन फ्रंट और बैक दोनों पर नए गोरिल्ला ग्लास 7i की सुरक्षा के साथ आने वाला है। इसके अलावा, कंपनी ने ट्रिपल-कैमरा सेटअप की भी पुष्टि कर दी है। इस डिवाइस में एल्युमिनियम फ्रेम होगा और यह केवल और केवल 8mm का होने वाला है। इसका मतलब है कि कंपनी के अनुसार यह फोन बेहद ही ज्यादा स्लिम होने वाला है।
वनप्लस 13R के में कौन से स्पेक्स हो सकते हैं?
एक टिपस्टर के अनुसार, वनप्लस 13R में 6.7-इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। परफॉर्मेंस के लिए, यह स्मार्टफोन पिछली पीढ़ी के स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसमें 16GB तक रैम और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन भी आपको मिलने की प्रबल संभावना है।
OnePlus 13R में कैसा कैमरा होने वाला है?
फोन में 50MP का OIS प्राइमरी कैमरा होने वाला है, इसमें 2x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ अन्य कैमरा 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा होने वाला है। सेल्फी के लिए इसमें 12MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी मिलने वाला है।
क्या होगा वनप्लस 13R का इंडिया प्राइस?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय बाजार में वनप्लस 13R की कीमत लगभग ₹45,000 हो सकती है। हालांकि, अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन OnePlus 12R के प्राइस को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि यह फोन इस प्राइस रेंज में इंडिया के बाजार में अपने कदम रख सकता है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile